Question :

मुश्ताक अली किस खेल से सम्बद्ध थे?


A) फुटबॉल
B) टेनिस
C) हॉकी
D) क्रिकेट

Answer : D

Description :


प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मुश्ताक अली का जन्म 14 दिसम्बर, 1914 को इन्दौर में हुआ था। इन्होंने 1931 में प्रथम टेस्ट एवं 1952 में अंतिम टेस्ट खेला। 1936 में मुश्ताक अली ने भारतीय टीम में खेलते हुए शतक बनाया जो इंग्लैंड में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया प्रथम शतक था। इन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों मे दस हजार से अधिक रन बनाए।


Related Questions - 1


परमार वंश की स्थापना किस शासक ने की थी?


A) उपेन्द्र
B) हर्ष
C) भोज
D) मुन्ज

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की नई लाड़ली लक्ष्मी योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1 अप्रैल, 2006
B) 1 अप्रैल, 2007
C) 27 सितम्बर, 2008
D) 1 सितम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राज्य खनिज नीति-2010 का मंत्रिपरिषद ने किस तिथि को अनुमोदित किया?


A) 1 नम्बर, 2010
B) 8 अक्टूबर, 2010
C) 10 नवम्बर, 2010
D) 5 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 5


राजा नल और दमयन्ती की प्रणय गाथा से कौन-सा किला जुड़ा है?


A) गिन्नौर
B) ग्वालियर
C) नरवर
D) बांधोगढ़

View Answer