Question :

मुश्ताक अली किस खेल से सम्बद्ध थे?


A) फुटबॉल
B) टेनिस
C) हॉकी
D) क्रिकेट

Answer : D

Description :


प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मुश्ताक अली का जन्म 14 दिसम्बर, 1914 को इन्दौर में हुआ था। इन्होंने 1931 में प्रथम टेस्ट एवं 1952 में अंतिम टेस्ट खेला। 1936 में मुश्ताक अली ने भारतीय टीम में खेलते हुए शतक बनाया जो इंग्लैंड में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया प्रथम शतक था। इन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों मे दस हजार से अधिक रन बनाए।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?


A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत कितनी थी?


A) 70.33
B) 72.73
C) 73.33
D) 76.83

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का नया विधान सभा भवन किस नाम से जाना जाता है?


A) राजीव गांधी विधान सभा भवन
B) मध्यप्रदेश विधान सभा भवन
C) अशोक भवन
D) इंदिरा गांधी विधान सभा भवन

View Answer

Related Questions - 4


एक सर्वेक्षण के अनुसार मध्यप्रदेश की नदियों की जल भण्डारण क्षमता कितनी है?


A) 1,10,000 करोड़ घनमीटर
B) 1,25,77 करोड़ घनमीटर
C) 1,40,000 करोड़ घनमीटर
D) 1,50,225 करोड़ घनमीटर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer