Question :

नव निर्मित जिला सिंगरौली में कितनी तहसीलें शामिल हैं?


A) 2
B) 3
C) 6
D) 7

Answer : B

Description :


प्रदेश के 50वें जिले के रुप में अपने अस्तित्व में आया सिंगरौली जिले में तीन सहसीलें-देवसर, चितरंगी तथा सिंगरौली को शामिल किया गया है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में मानसिक चिकित्सालय स्थित है?


A) जबलपुर
B) दतिया
C) ग्वालियर
D) मंदसौर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राज्य खनिज नीति-2010 का मंत्रिपरिषद ने किस तिथि को अनुमोदित किया?


A) 1 नम्बर, 2010
B) 8 अक्टूबर, 2010
C) 10 नवम्बर, 2010
D) 5 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 4


सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

View Answer

Related Questions - 5


इन्दौर का सराफा काण्ड कब हुआ?


A) जून, 1942
B) जुलाई, 1942
C) अगस्त, 1942
D) सितम्बर, 1942

View Answer