Question :

प्रदेश में फर्नीचर उद्योग के लिए निम्नलिखित कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?


A) जबलपुर
B) अशानपुर
C) भोपाल
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


इमारती लकड़ी चीरना प्रदेश का महत्वपूर्ण उद्योग है। प्रदेश में लकड़ी चीरने के 113 कारखाने हैं। इस उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र जबलपुर है। इसके अतिरिक्त छिंदवाड़ा तथा मण्डला में भी लकड़ी चीरने के कारखाने हैं।


Related Questions - 1


वर्तमान में मध्यप्रदेश कृषि महाविद्यालय की संख्या कितनी है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 2


विभाजन के बाद मध्यप्रदेश राज्य की सीमाएँ कितने राज्यों के साथ मिलती है?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 3


2001-2011 में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला है-


A) शिवपुरी
B) झाबुआ
C) सीधी
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्न स्थनों को उनके जिलों से सुमेलित कीजिए-

 

(अ) निन्नौर गाँव –    (1) छररपुर

(ब) पीतनगर –       (2) धार

(स) खलघाट –       (3) खरगौन

(द) जटकरा –       (4) सीहोर

 

कूटः अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 4 3 2
C) 2 1 4 3
D) 3 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध नर्मदा नदी से संबंधित नही है-


A) महेश्वर
B) इंदिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर

View Answer