Question :

प्रदेश में फर्नीचर उद्योग के लिए निम्नलिखित कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?


A) जबलपुर
B) अशानपुर
C) भोपाल
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


इमारती लकड़ी चीरना प्रदेश का महत्वपूर्ण उद्योग है। प्रदेश में लकड़ी चीरने के 113 कारखाने हैं। इस उद्योग का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र जबलपुर है। इसके अतिरिक्त छिंदवाड़ा तथा मण्डला में भी लकड़ी चीरने के कारखाने हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में अवन्ति किसे कहा जाता है?


A) विदिशा
B) उज्जैन
C) इन्दौर
D) धार

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः

 

लोकगीत      क्षेत्र


A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस जिले में लिंगानुपात सबसे अधिक प्रतिकूल है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) झाबुआ
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 4


'गंगा कल्याण' योजना किससे संबंधित है?


A) सूखे कुओं एवं तालाबों के पुनरुद्धार से
B) निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने से
C) बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा के बचाव से
D) कृषि शिक्षा के विकास से

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश ग्राम स्वराज प्रणाली में प्रतिनिधि इकाई किसे माना गया है?


A) ग्राम सभा को
B) ग्राम पंचायत को
C) जनपद पंचायत को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer