Question :

अकबर महान के दरबार के प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) उज्जैन
B) मैहर
C) रावतपुरा
D) ग्वालियर

Answer : D

Description :


तानसेन का मूल नाम रामतनु मिश्रा या तन्ना मिश्रा था। रीवा नरेश राजा रामचंद्र ने इन्हें ‘तानसेन’ की उपाधि दी थी। तानसेन को अकबर ने अपने नवरत्नों में शामिल किया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पंचधारा योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1990
B) 1991
C) 1992
D) 1993

View Answer

Related Questions - 2


वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को कौन-सा पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई थी।


A) विश्वमित्र पुरस्कार
B) वाल्मीकि पुरस्कार
C) वैष्णव पुरस्कार
D) वितस्ता पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस रंगकर्मी को वर्ष 2007 में फ्राँस का प्रतिष्ठित सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ दी ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एण्ड लेटर्स’ से सम्मानित किया गया?


A) हबीब तनवीर
B) सत्यदेव दुबे
C) वंशी कौल
D) प्रभात कुमार भट्टाचार्य

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन है?


A) राष्ट्रीय चम्बल (मुरैना)
B) वन विहार (भोपाल)
C) सैलाना (रतलाम)
D) जीवाश्म (मण्डला)

View Answer