Question :

सूर्य का उत्तरायण होने से प्रदेश में क्या परिवर्तन होगा?


A) तापमान में वृद्धि
B) तापमान में कमी
C) तापमान में कोई परिवर्तन नहीं
D) तापमान बराबर होगा

Answer : A

Description :


21 मार्च को सूर्य उत्तरायण होने लगता है जिससे उत्तरी गोलार्द्ध में तापमान बढ़ने लगता है। इससे उत्तरी मध्यप्रदेश में तापमान शीघ्रता से बढ़ता है। मुख्यतः ग्वालियर, मुरैना, दतिया में तापमान अधिक हो जाता है, परन्तु दक्षिणी मध्यप्रदेश में - अपेक्षाकृत कम गर्मी पड़ती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना त्यागपत्र किसे देते हैं?


A) राज्यपाल
B) मुख्यमंत्री
C) अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग
D) राज्य के मुख्य सचिव

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?


A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक वृद्धि दर प्राप्त करने वाले जिलों का सही क्रम है :


A) सीधी, इन्दौर, भोपाल
B) भोपाल, इन्दौर, सीधी
C) इन्दौर, झाबुआ, भोपाल
D) शिवपुरी, रतलाम, मण्डला

View Answer

Related Questions - 4


राम, लक्ष्मण एवं सीता सरोवर किस स्थान पर थे?


A) पचमढ़ी
B) रुपनाथ
C) ओरछा
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer