Question :

सूर्य का उत्तरायण होने से प्रदेश में क्या परिवर्तन होगा?


A) तापमान में वृद्धि
B) तापमान में कमी
C) तापमान में कोई परिवर्तन नहीं
D) तापमान बराबर होगा

Answer : A

Description :


21 मार्च को सूर्य उत्तरायण होने लगता है जिससे उत्तरी गोलार्द्ध में तापमान बढ़ने लगता है। इससे उत्तरी मध्यप्रदेश में तापमान शीघ्रता से बढ़ता है। मुख्यतः ग्वालियर, मुरैना, दतिया में तापमान अधिक हो जाता है, परन्तु दक्षिणी मध्यप्रदेश में - अपेक्षाकृत कम गर्मी पड़ती है।


Related Questions - 1


निम्न में कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है-


A) काली मिट्टी
B) कछारी मिट्टी
C) जलोढ़ मिट्टी
D) बलुई मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने ओलिंपिक में भाग लिया?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अशोक पटेल
C) असलम शेर खाँ
D) प्रकाश सैनी

View Answer

Related Questions - 3


‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?


A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम

View Answer

Related Questions - 4


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत जाँच अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर घटना की जाँच कर जाँच की रिपोर्ट किसको सौंपेगा?


A) उप अधीक्षक को
B) अपर अधीक्षक को
C) अधीक्षक को
D) महानिदेशक को

View Answer