Question :

निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

Answer : C

Description :


नदियों का उनके अवसान स्थलों के साथ सही सुमेल निम्नलिखित है-

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) अरब सागर
 (B) कुनू  (2) चम्बल
 (C) बेतवा  (3) यमुना
 (D) गार  (4) नर्मदा

 


Related Questions - 1


वर्ष 2009-10 राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) कविता कृष्णमूर्ति
B) अनुराधा पौडवाल
C) ह्रदयनाथ मंगेशकर
D) नितिन मुकेश

View Answer

Related Questions - 2


देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?


A) राजगढ़
B) रायगढ़
C) हाजीपुर
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के किस किले को ‘भारत का जिब्राल्टर’ कहते हैं?


A) ओरछा दुर्ग
B) नरवर का किला
C) ग्वालियर दुर्ग
D) चन्देरी का किला

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में सबसे कम जिलों वाला संभाग है-


A) होशंगाबाद
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में महिला साक्षरता दर लगभग कितनी है?


A) 60%
B) 65%
C) 55%
D) 70%

View Answer