Question :

निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

Answer : C

Description :


नदियों का उनके अवसान स्थलों के साथ सही सुमेल निम्नलिखित है-

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) अरब सागर
 (B) कुनू  (2) चम्बल
 (C) बेतवा  (3) यमुना
 (D) गार  (4) नर्मदा

 


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में 40 करोड़ की लागत से मसाला उद्योग लगाने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है?


A) गुना
B) शहडोल
C) रतलाम
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के रेलवे पुलिस के तीन सेक्शन भोपाल, इन्दौर एवं जबलपुर के अन्तर्गत रेलवे पुलिस थानों की संख्या कितनी है?


A) 20
B) 21
C) 22
D) 50

View Answer