Question :

निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

Answer : C

Description :


नदियों का उनके अवसान स्थलों के साथ सही सुमेल निम्नलिखित है-

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) अरब सागर
 (B) कुनू  (2) चम्बल
 (C) बेतवा  (3) यमुना
 (D) गार  (4) नर्मदा

 


Related Questions - 1


देश में मध्यप्रदेश निम्न खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-


A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में किस फसल की खेती पर या प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है?


A) अफीम
B) गाँजा
C) तम्बाकू
D) खेसरी

View Answer

Related Questions - 3


केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए मिट्टी का बाँध कहाँ बनाया जायेगा?


A) छतरपुर
B) पश्चिम निमाड़
C) पूर्वी निमाड़
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जिला कौन-सा है?


A) इंदौर
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 5


भर्तृहरि की गुफाएँ किस जिले में हैं?


A) धार
B) उज्जैन
C) बैतूल
D) हरदा

View Answer