Question :

निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

Answer : C

Description :


नदियों का उनके अवसान स्थलों के साथ सही सुमेल निम्नलिखित है-

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) अरब सागर
 (B) कुनू  (2) चम्बल
 (C) बेतवा  (3) यमुना
 (D) गार  (4) नर्मदा

 


Related Questions - 1


किस वंश ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाया था?


A) बुंदेला
B) चंदेल
C) परमार
D) तोमर

View Answer

Related Questions - 2


‘मिट्टी की बारात’ के रचयिता कौन हैं?


A) नरेश मेहता
B) शरद जोशी
C) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

View Answer

Related Questions - 3


गैलेना किसका अयस्क है?


A) बेरिल
B) सीसा
C) मैंगनीज
D) यूरेनियम

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 कहाँ-से-कहाँ तक जाता है?


A) वाराणसी - जबलपुर
B) रीवा - नागपुर
C) धार - इलाहाबाद
D) आगरा - मुम्बई

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) उमरिया
B) छिंदवाड़ा
C) मन्दसौर
D) झाबुआ

View Answer