Question :

2013-14 का मध्यप्रदेश का बजट 22 फरवरी, 2013 को किसने प्रस्तुत किया?


A) शिवराज सिंह
B) राघवजी
C) अनूप मिश्रा
D) बाबुलाल गौर

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का 2013-14 का वार्षिक बजट 22 फरवरी, 2013 को प्रदेश के वित्तमंत्री श्री राघवजी ने प्रस्तुत किया। राघवजी ने लगातार दसवीं बार प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया था।


Related Questions - 1


मण्डला किस नदी के किनारे बसा हुआ है?


A) बेतवा
B) सिन्ध
C) नर्मदा
D) माही

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2013-14 के बजट में अनुसूचित जनजाति उपयोजना एवं अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया था?


A) 11,797 करोड़ रु
B) 2132 करोड़ रु
C) 8232 करोड़ रु
D) 10,350 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का फेल्सपार उत्पादक जिला कौन है?


A) छिन्दवाड़ा
B) शिवपुरी
C) जबलपुर
D) टीकमगढ़

View Answer