Question :

धारा नगरी पर आक्रमण की जानकारी किस लेख से मिलती है?


A) मंगाई लेख
B) सिरपुर अभिलेख
C) मंदसौर
D) सांची अभिलेख

Answer : A

Description :


परमार राजाभोज की धारानगरी (धार) पर चालुक्य नरेश सोमेश्वर द्वितीय ने आक्रमण किया था जिसमें भोज की हार हुई। यह जानकारी मंगाई लेख (1058 ई.) से प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


शिवपुरी में किस वंश के दो व्यक्तियों की समाधियाँ हैं?


A) सिंधिया
B) होल्कर
C) परमार
D) चंदेल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।

 

चीनी मिल स्थान
 A. कैलारस चीनी मिल  1. दालौदा
 B. भोपाल चीनी मिल  2. महिदपुर रोड
 C. जीवाजीराव चीनी मिल  3. सीहोर
 D. सेठ गोविन्दराम चीनी मिल  4. मुरैना

 

कूट :  A  B  C  D


A) 4 3 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवतः हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है’।


A) गौर नृत्य
B) सरहुल नृत्य
C) केहरा नृत्य
D) भगोरिया नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


रिहन्द जल विद्युत योजना निम्नलिखित किस स्थान पर निर्मित है?


A) अशोकनगर
B) पीपरी
C) राघोगढ़
D) मोहनगढ़

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2001 की जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे छोटी तहसील कौन-सी थी?


A) रौन
B) कुसुमी
C) सेगाँव
D) बिछुवा

View Answer