Question :

मध्यप्रदेश में मोहद के बाद ऐसा कौन-सा गाँव है जहाँ के निवासी संस्कृत में बात करते हैं?


A) सीथिया
B) झीरी
C) मेंहदीपुर
D) जोसाला

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में मोहद (नरसिंहपुर) के लोग संस्कृत भाषी हैं, लेकिन अब प्रदेश के राजगढ़ जिले के झीरी गाँव के निवासी भी संस्कृत भाषी हो गए हैं। जहाँ समस्त निवासी अपने बीच संस्कृत में ही वार्ता करते हैं।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर 1. सास-बहू मन्दिर
(ब) तिगवाँ 2. वराह अवतार
(स) उदयगिरि 3. विष्णु मन्दिर
(द) ग्वालियर 4. सूर्य मन्दिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


विक्रम पुरस्कार की सम्मान निधि किसे दी जाती है?


A) मध्यप्रदेश के किसी भी व्यक्ति को
B) भारत के किसी भी खिलाड़ी को
C) मध्यप्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी को
D) किसी भी वर्ग के व्यक्ति को

View Answer

Related Questions - 3


बाघ की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) छिन्दवाड़ा
B) धार
C) विदिशा
D) बस्तर

View Answer

Related Questions - 4


वह नदी जिस पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के लिए उपयोग में लाया जाता है, कौन है?


A) बरगी
B) नर्मदा
C) सुक्ता
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 5


देश के राष्ट्रपति पद को सुभोभित करने वाले शंकर दयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) होशंगाबाद
D) कटनी

View Answer