निम्नलिखित किस बैंक/संस्था/देश द्वारा मध्यप्रदेश की जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना के लिए 39.6 करोड़ डॉलर का ऋण स्वीकृत किया गया है?
A) विश्व बैंक
B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
C) एशियाई विकास बैंक
D) यूरोपीय संघ
Answer : A
Description :
सितम्बर 2004 में विश्व बैंक ने मध्यप्रदेश की जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना (Madhya Pradesh water Sector Restructuring Project) के लिए 39.6 करोड़ डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है। राज्य में टिकाऊ विकास में सहायक इस परियोजना से राज्य में विभिन्न नदियों के बेसिनों (Basins) के निकट रह रहे लगभग 20 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
Related Questions - 1
निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-
A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश में जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्र कहाँ है?
A) बांधवगढ़
B) शिवपुरी
C) पचमढ़ी
D) छतरपुर
Related Questions - 3
कर्क रेखा निम्नलिखित किस स्थान से या उससे निकटतम दूरी से गुजरती है?
A) मुरैना
B) छतरपुर
C) रतलाम
D) बालाघाट
Related Questions - 4
जबलपुर एवं भोपाल निम्नलिखित किस रेलवे के अंतर्गत आते हैं?
A) पश्चिम मध्य रेलवे
B) दक्षिण-पूर्व रेलवे
C) पश्चिम रेलवे
D) पूर्व रेलवे
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है?
A) दो बार
B) तीन बार
C) चार बार
D) पाँच बार