Question :

निम्नलिखित किस बैंक/संस्था/देश द्वारा मध्यप्रदेश की जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना के लिए 39.6 करोड़ डॉलर का ऋण स्वीकृत किया गया है?


A) विश्व बैंक
B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
C) एशियाई विकास बैंक
D) यूरोपीय संघ

Answer : A

Description :


सितम्बर 2004 में विश्व बैंक ने मध्यप्रदेश की जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना (Madhya Pradesh water Sector Restructuring Project) के लिए 39.6 करोड़ डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है। राज्य में टिकाऊ विकास में सहायक इस परियोजना से राज्य में विभिन्न नदियों के बेसिनों (Basins) के निकट रह रहे लगभग 20 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।


Related Questions - 1


पार्वती नदी का उद्गम जिला कौन सा है?


A) सीहोर
B) इन्दौर
C) सागर
D) गुना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के हैं?


A) साल
B) सागौन
C) खैर
D) धावड़ा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ऐसा कौन-सा मंदिर है, जिसके पट वर्ष में सिर्फ एक बार खुलते हैं?


A) गोपाल जी का मंदिर
B) गौरी सोमनाथ का मंदिर
C) चतुर्भुज का मंदिर
D) नागचन्द्रेश्वर का मंदिर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व कितना है?


A) 177
B) 188
C) 196
D) 236

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

View Answer