Question :

मध्यप्रदेश की किस परियोजना को संजय सरोवर परियोजना भी कहा जाता है?


A) इंदिरा सागर
B) अपर बेनगंगा
C) बाणसागर
D) बावनथड़ी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के गोदावरी कछार में बेनगंगा नदी पर निर्माणाधीन अपर बेनगंगा परियोजना को संजय सरोवर योजना भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत भीमगढ़ ग्राम के समीप बेनगंगा पर एक बाँध बनाया जा रहा है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘इज्तिमा’ नामक वार्षिक समागम कहाँ होता है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का “राज्य पक्षी” क्या है?


A) शेर
B) दूधराज
C) हमिंग बर्ड
D) कोयल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कितना प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है?


A) 90 प्रतिशत से अधिक
B) 94 प्रतिशत से अधिक
C) 97 प्रतिशत से अधिक
D) 99 प्रतिशत से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


असत्य कथन का चयन करें:


A) मध्यप्रदेश में 12 नदियों में वार्षिक औसतन 11.5 करोड़ एकड़ फीट सतही जल उपलब्ध है जिसमें से 70 प्रतिशत का उपयोग किया जा सकता है।
B) मध्यप्रदेश में 3.90 करोड़ एकड़ फीट जल उपलब्ध है, जिसमें से 50 प्रतिशत जल का उपयोग किया जा सकता है
C) मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा 175 से 225 सेमी. है
D) मध्यप्रदेश को 'अकाल की पेटी' भी कहा जाता है

View Answer

Related Questions - 5


‘जंगलियों के भी जंगली’ किसे कहा गया था?


A) कोलों को
B) पारधियों को
C) भारिया को
D) अगरिया को

View Answer