Question :

मध्यप्रदेश की किस परियोजना को संजय सरोवर परियोजना भी कहा जाता है?


A) इंदिरा सागर
B) अपर बेनगंगा
C) बाणसागर
D) बावनथड़ी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के गोदावरी कछार में बेनगंगा नदी पर निर्माणाधीन अपर बेनगंगा परियोजना को संजय सरोवर योजना भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत भीमगढ़ ग्राम के समीप बेनगंगा पर एक बाँध बनाया जा रहा है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर (1) सास-बहु का मंदिर
(ब) तिगवाँ (2)वराह अवतार की प्रतिमा
(स) उदयगिरि (3) विष्णु मंदिर
(द) ग्वालियर (4) सूर्य मंदिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?


A) अमेरिका
B) ब्रिटेन
C) रूस
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के सबसे कम जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम निर्धारित कीजिए?


A) हरदा, उमरिया, श्योपुर, डिण्डोरी
B) बैतुल, रायसेन, डिण्डोरी, श्योपुर
C) रायसेन, बैतुल, पन्ना, डिण्डोरी
D) पन्ना, शिवपुरी, डिण्डोरी, उमरिया

View Answer

Related Questions - 4


भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 5


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश केर राजाओं ने
D) राजा भोज ने

View Answer