Question :

मध्यप्रदेश की किस परियोजना को संजय सरोवर परियोजना भी कहा जाता है?


A) इंदिरा सागर
B) अपर बेनगंगा
C) बाणसागर
D) बावनथड़ी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के गोदावरी कछार में बेनगंगा नदी पर निर्माणाधीन अपर बेनगंगा परियोजना को संजय सरोवर योजना भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत भीमगढ़ ग्राम के समीप बेनगंगा पर एक बाँध बनाया जा रहा है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का निम्न में से किस खनिज के उत्पादन में प्रथम स्थान है?


A) कोयला
B) गेरु
C) ग्रेफाइट
D) ताँबा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में शीत ऋतु का समय कब है?


A) मार्च से जून
B) जुलाई से अक्टूबर
C) नवम्बर से फरवरी
D) अगस्त से सितम्बर

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के किस स्थान पर कृषि महाविद्यालय खोला गया है?


A) धार
B) गजबासौदा
C) सोहागपुर
D) विछिया

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का राज्य खेल कौन सा है?


A) कबड्डी
B) कराटे
C) मलखम्ब
D) हॉकी

View Answer