Question :

मध्यप्रदेश की किस परियोजना को संजय सरोवर परियोजना भी कहा जाता है?


A) इंदिरा सागर
B) अपर बेनगंगा
C) बाणसागर
D) बावनथड़ी

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के गोदावरी कछार में बेनगंगा नदी पर निर्माणाधीन अपर बेनगंगा परियोजना को संजय सरोवर योजना भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत भीमगढ़ ग्राम के समीप बेनगंगा पर एक बाँध बनाया जा रहा है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer

Related Questions - 2


लाल-पीली मिट्टी के रंग में पीली रंग के लिए उत्तरदायी है-


A) फेरिक ऑक्साइड
B) लोहे का ऑक्साइड
C) फॉस्फोरस की अधिकता
D) सल्फर की अधिकता

View Answer

Related Questions - 3


निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 मध्यप्रदेश में किस तिथि से लागू हुआ?


A) 1 मार्च, 2008
B) 1 फरवरी, 2009
C) 1 अप्रैल, 2010
D) 1 नवम्बर, 2011

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की बैगा जनजाति में शहद पीने का पर्व मनाया जाता है। यह कितने वर्ष बाद आता है?


A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 7 वर्ष
D) 9 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


उड़ीसा के तूफानग्रस्त क्षेत्र के किस जिले को मध्यप्रदेश सरकार ने गोद लिया?


A) जाजपुर
B) कटक
C) झारसुगड़ा
D) बालासोर

View Answer