Question :

मध्यप्रदेश का कौन सा नेता नेहरु की कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?


A) प्रकाशचन्द्र सेठी
B) रविशंकर शुक्ला
C) कैलाशनाथ काटजू
D) द्वारकानाथ मिश्रा

Answer : C

Description :


डॉ. कैलाश नाथ काटजू एक सफल वकील, दल प्रशासक और महान देशभक्त थे। स्वतंत्रता के पश्चात् उन्होंने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रुप में कार्य किया। तदन्तर 1951 में वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षामंत्री रहे। 1 जनवरी 1957 से मार्च 1962 तक वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।


Related Questions - 1


अलीराजपुर जिला विधिवत रुप में कब अस्तित्व में आया?


A) 10 मार्च, 2008
B) 15 अप्रैल, 2008
C) 17 मई, 2008
D) 21 जून, 2008

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

आकाशवाणी केन्द्र स्थापना वर्ष
 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  (क) 2 अक्टूबर, 1977
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ख) 7 अगस्त, 1976
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ग) 6 नवम्बर, 1964
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  (घ) 15 अगस्त, 1964

 

सही कूट चुनिए :  अ  ब  स  द


A) क ख ग ग
B) घ ग ख क
C) ख घ क ग
D) ग ख घ क

View Answer

Related Questions - 3


उदयचंद्र कहाँ के शहीद थे?


A) मण्डला
B) छतरपुर
C) मंदसौर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?

 

(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।

(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।

(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।

(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।

 

सही कुटों का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 5


ओटमार का खेल कहाँ प्रचलित है?


A) रीवा
B) भिण्ड
C) छिन्दवाड़ा
D) धार

View Answer