Question :

मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) काशी प्रसाद पांडेय
B) तेजपाल टेंमरे
C) पं. कुंजीलाल दुबे
D) गुलशेर अहमद

Answer : C

Description :


अविभाजित मध्यप्रदेश में विधान सभा सदस्यों की संख्या 320 थी जो छत्तीसगढ़ के गठन के बाद 90 सीट वहाँ जाने से अब मध्यप्रदेश में 230 विधान सभा सीट रह गयी है, जबकि लोकसभा की 29 तथा राज्य सभा के लिए 11 सीट मध्यप्रदेश में है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः


A) दादरिया - बुन्देलखण्ड
B) लावनी - बघेलखण्ड
C) बम्बुलिया - बुन्देलखण्ड
D) रेलो गीत – भील, कोरकू

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है-


A) काली मिट्टी
B) कछारी मिट्टी
C) जलोढ़ मिट्टी
D) बलुई मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?


A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में वन की भूमि का प्रतिशत निम्नलिखित में से किस विकल्प के बराबर है?


A) 40 प्रतिशत
B) 25.76 प्रतिशत
C) 38.95 प्रतिशत
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer