Question :

निम्नलिखित किस जिला-समूह में सागौन के घने वन पाये जाते हैं?


A) मण्डला, बालाघाट, सीधी
B) उमरिया, शिवपुरी, निमाड़
C) होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा
D) टीकमगढ़, छतरपुर, सतना

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल में सागौन के घने वन पाये जाते हैं, जबकि मण्डला, बालाघाट एवं सीधी में साल के घने वन पाये जाते हैं। प्रदेश के उमरिया, शिवपुरी, निमाड़ या में मिश्रित वन पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश भू-वैज्ञानिक दृष्टि से किसका भाग है?


A) गोंडवाना लैण्ड
B) विंध्यन शैल
C) दक्कन ट्रैप
D) कैम्ब्रियन युग

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की कौन-सी रानी झाँसी की रानी की तरह ही विख्यात् है?  


A) रानी दुर्गावती
B) कमला बाईं
C) रानी अवन्ति बाई
D) रानी अहिल्या बाई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार कौन-सा सम्मान नहीं देती?


A) लता मंगेशकर सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) राजेन्द्र प्रसाद सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से टंगस्टन प्राप्त होता है?


A) ग्वालियर क्षेत्र
B) बघेलखण्ड क्षेत्र
C) होशंगाबाद क्षेत्र
D) मालवा क्षेत्र

View Answer