Question :

निम्नलिखित किस जिला-समूह में सागौन के घने वन पाये जाते हैं?


A) मण्डला, बालाघाट, सीधी
B) उमरिया, शिवपुरी, निमाड़
C) होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा
D) टीकमगढ़, छतरपुर, सतना

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल में सागौन के घने वन पाये जाते हैं, जबकि मण्डला, बालाघाट एवं सीधी में साल के घने वन पाये जाते हैं। प्रदेश के उमरिया, शिवपुरी, निमाड़ या में मिश्रित वन पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?


A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी

View Answer

Related Questions - 2


‘मध्यप्रदेश संदेश’ का पुनः प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?


A) 2000
B) 2004
C) 2008
D) 2010

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान “प्रोजेक्ट टाइगर” के अन्तर्गत नहीं आता?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) कॉर्बेट
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा नदी का अपवाह क्षेत्र है-


A) 93180 वर्ग किमी.
B) 94340 वर्ग किमी.
C) 95250 वर्ग किमी.
D) 96383 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस वनोत्पाद के रूप में वर्ष 2011 मनाया गया?


A) महुआ
B) साल
C) बाँस
D) साबे घास

View Answer