बागियों का गढ़ किसे कहा जाता है?
A) मालवा - निमाड
B) ग्वालियर - जबलपुर
C) भिण्ड - मुरैना
D) भोपाल - इंदौर
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के भिण्ड-मुरैना को बागियों का गढ़, सिवनी को मध्यप्रदेश का लखनऊ, भेड़ाघाट को संगमरमर की नगरी तथा मैहर को संगीत की नगरी के उपनाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
भूवैज्ञानिक दृष्टि से (Geological) मध्यप्रदेश भाग है-
A) विंध्यन शैल का
B) गोंडवानालैंड का
C) दकन ट्रैप का
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश सरकार की झुग्गी बस्ती सुधार की अयोध्या योजना प्रदेश के किस स्थान से प्रारंभ की गई है?
A) पम्पापुर
B) नलखेड़ा
C) जमानी नगर
D) कर्बला नगर
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश में रेल मार्ग की लम्बाई कितनी है?
A) 4903 किमी. लगभग
B) 5015 किमी. लगभग
C) 5538 किमी. लगभग
D) 6200 किमी. लगभग
Related Questions - 4
बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :
(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है
(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है
(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।
(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।
(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।
सत्य कूट का चयन करें:
A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 5
निम्नलिखित किस राज्य में सरकारी खरीद में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है?
A) उत्तर प्रदेश
B) हरियाणा
C) मध्यप्रदेश
D) गुजरात