Question :
A) नीमच, धार, गुना
B) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
C) खण्डवा, सिवनी, सीधी
D) बालाघाट, जबलपुर, सीहोर
Answer : B
निम्नलिखित जिला समूह में कौन-सा समूह निम्न वर्षा वाले क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
A) नीमच, धार, गुना
B) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
C) खण्डवा, सिवनी, सीधी
D) बालाघाट, जबलपुर, सीहोर
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी आदि जिले निम्न वर्षा वाले क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। रीवा, सतना, सीधी औसत से कम वर्षा वाले तथा बालाघाट सिवनी, छिंदवाड़ा जिले औसत से अधिक वर्षा वाले क्षेत्र में आते हैं।
Related Questions - 1
मुगल शासक शाहजहाँ ने आगरा का ताजमहल बनवाने से पूर्व अपने कारीगरों को मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस महल का अध्ययन करने के लिए भेजा था?
A) जहाँगीर महल
B) रानी रुपमती का महल
C) अशर्फी महल
D) खरबूजा महल
Related Questions - 2
राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
A) शहडोल
B) शाजापुर
C) इंदौर
D) श्योपुर
Related Questions - 3
वर्ष 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में कुक्कुट तथा बतखों की संख्या कितनी है?
A) 1.17 करोड के लगभग
B) 117.05 करोड़ के लगभग
C) 100.62 करोड़ के लगभग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
कौन मध्यप्रदेश के राज्यपाल नहीं थे?
A) श्री के.सी. रेड्डी
B) श्रीमती सरला ग्रेवाल
C) श्री एच.वी. पाटस्कर
D) श्री गोविन्द नारायण सिंह
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित कीजिए-
स्थल | दर्शनीय स्थल |
(अ) चित्रकूट | (1) मान्धाता मंदिर |
(ब) मैहर | (2) राम मंदिर |
(स) ओरछा | (3) माँ शारदा मंदिर |
(द) ओंकारेश्वर | (4) पौराणिक स्थल |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2