Question :

मध्य प्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल है:


A) गेहूँ
B) चावल
C) सोयाबीन
D) दलहन

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर बोयी जाने वाली तथा उत्पादन की जाने वाली फसल सोयाबीन है। देश का 80% से भी अधिक सोयाबीन का उत्पादन मध्य प्रदेश में ही होता है। इसीलिए मध्य प्रदेश को सोया स्टेट या सोया राजधानी के नाम से भी पुकारा जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में बावनगजा क्यों प्रसिद्ध है?


A) आदिनाथ की मूर्ति के लिए
B) भव्य मंदिरों के लिए
C) बावन किलों के लिए
D) फॉसिल उद्यान के लिए

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में देश का लगभग कितने प्रतिशत मैंगनीज निकाला जाता है?


A) 70%
B) 20%
C) 50%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश का पहला टी.वी स्टूडियो कहाँ स्थापित किया गया ?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस स्थान से कुषाण नरेश विम कैडफिसेस का सिक्सा प्राप्त हुआ है?


A) विदिशा
B) उज्जैन
C) बालाघाट
D) नरसिंहपुर

View Answer