Question :

मध्य प्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल है:


A) गेहूँ
B) चावल
C) सोयाबीन
D) दलहन

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर बोयी जाने वाली तथा उत्पादन की जाने वाली फसल सोयाबीन है। देश का 80% से भी अधिक सोयाबीन का उत्पादन मध्य प्रदेश में ही होता है। इसीलिए मध्य प्रदेश को सोया स्टेट या सोया राजधानी के नाम से भी पुकारा जाता है।


Related Questions - 1


हाल ही में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देश के 63 गाँवों को सरल टूरिज्म के रुप में विकसित करने की पहल की है। उनमें मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान शामिल है?


A) हथबा
B) चौगान
C) प्राणपुर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


2000 मेगावॉट क्षमता वाली मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) बड़वानी
D) श्योपुर

View Answer

Related Questions - 3


‘होशंगशाह’ किस वंश का था?


A) गोरी वंश
B) गजनवी वंश
C) लोदी वंश
D) सैयद वंश

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में चलाया गया ‘ऑपरेशन क्वालिटी’ किससे संबंधित है?


A) प्रशिक्षण
B) स्वास्थ्य
C) खेलकूद
D) अच्छी फसल किस्में

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) नवदाटोली  1. अशोक के लघु शिलालेख से
 (ब) एरण  2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से
 (स) त्रिपुरी  3. सती प्रथा के साक्ष्य से
 (द) गुर्ज्जरा  4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

View Answer