Question :

देश की प्रथम केन्द्रीय पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित की जाएगी?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) ग्वालियर

Answer : C

Description :


देश में पुलिस प्रशिक्षण में एकरुपता लाने के लिए एक केन्द्रीय पुलिस एकेडमी की स्थापना मध्यप्रदेश के भोपाल में की जाएगी।


Related Questions - 1


जलदीप योजना मध्य प्रदेश शासन ने प्रारम्भिक तौर पर किस जलाशय से प्रारम्भ की है?


A) इन्दिरा सागर
B) गांधी सागर
C) बाण सागर
D) यशवन्त सागर

View Answer

Related Questions - 2


रायसेन जिले में निम्नलिखित किस नहर से सिंचाई की जाती है?


A) चम्बल की नहरें
B) बारना सिंचाई नहरें
C) हलाली नहर
D) बेनगंगा नहर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी) देशांश के निकटतम है?


A) रीवा
B) सागर
C) उज्जैन
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 5


भारत भवन की स्थापना कब हुई थी?


A) 9 फरवरी, 1980
B) 12 मार्च, 1982
C) 12 अप्रैल, 1984
D) 1 मई, 1985

View Answer