Question :

चन्देल शासकों के समय मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र को ‘जेजाकभुक्ति’ कहा जाता था?


A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) नर्मदा घाटी
D) रीवा-पन्ना प्रदेश

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड पर चन्देल वंश के शासकों का शासन था। उनके समय इस क्षेत्र को ‘जेजाकभुक्ति’ कहा जाता था। इसकी स्थापना 831 ई. के लगभग जंजुक नामक शासक द्वारा की गई थी।


Related Questions - 1


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 2


चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) शक्कर नदी
B) तवा नदी
C) बेतवा नदी
D) बीहड़ नदी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में जनजाति संग्रहालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) ग्वालियर
B) छिंदवाडा
C) राजगढ़
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उर्वरक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सागर
B) सीधी
C) गुना
D) सतना

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में सबसे कम जिलों वाला संभाग है-


A) होशंगाबाद
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) रीवा

View Answer