जब फूलनदेवी ने आत्मसमर्पण किया, तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?
A) मोतीलाल वोरा
B) दिग्विजय सिंह
C) श्यामचरण शुल्क
D) अर्जुन सिंह
Answer : D
Description :
जब फूलन देवी ने आत्मसमर्पण किया, तब अर्थात् 1983 ई. में मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह थे। फूलनदेवी बेहमई हत्याकांड की दोषी थी। अंततः उसे माफ कर दिया गया तथा 1996 में फूलन देवी समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के भदोही सीट से लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुँची। परंतु निर्दोष राजपूतों के नरसंहार के बदले रुवरुप भरोसिहं राणा ने अपने साथियों के साथ दिल्ली स्थित उनके आवास पर 25 जुलाई, 2001 को हत्या कर दी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
जेंडर बजट प्रस्तुत करने वाला मध्यप्रदेश देश का कौन-सा राज्य है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश शासन का पहला टंट्या भील सम्मान, 2008 किसे प्रदान किया गया?
A) राजाराम मौर्य
B) श्री भगवान साहू
C) मणिमाधव चाक्यार
D) पूर्णचन्द्र दास
Related Questions - 4
बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :
(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है
(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है
(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।
(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।
(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।
सत्य कूट का चयन करें:
A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 5
सास-बहू का मंदिर निम्न में कहाँ निर्मित किया गया है?
A) भोपाल में
B) ग्वालियर में
C) जबलपुर में
D) पन्ना में