Question :
A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) बालाघाट
D) निमाड़
Answer : A
बसदेवा लोगा गायन किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) बालाघाट
D) निमाड़
Answer : A
Description :
बसदेवा मध्य प्रदेश के बघेलखण्ड क्षेत्र में स्थित परंपरागत गायकों का एक समुदाय है जो सारंगी और चुटकी पैजान का प्रयोग करते हुए ऐतिहासिक पुत्र श्रवण कुमार के गीत गाते हैं। उन्हें उनके पीले कपड़ों और उनके सिर पर रखी भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति से पहचाना जाता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता भारत की पुरुष साक्षरता दर से कम है। प्रदेश की पुरुष साक्षरता कितनी है?
A) 76.80 प्रतिशत
B) 78.7 प्रतिशत
C) 81.21 प्रतिशत
D) 82.67 प्रतिशत
Related Questions - 2
नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-
A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है?
A) 1 नवम्बर
B) 1 मई
C) 1 अक्टूबर
D) 1 जनवरी
Related Questions - 4
'भारतीय वन प्रबंध संस्थान' निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?
A) बालाघाट
B) झाबुआ
C) भोपाल
D) होशंगाबाद
Related Questions - 5
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध के लिए अभियोजन में, अभियुक्त अपने बचाव में अभिवाक् नहीं ले सकता है। कि-
A) कार्य निजी प्रतिरक्षा के अधिकार के प्रयोग में किया गया था
B) वह भी पीड़ित की ही जाति का है।
C) कार्य से इतनी थोड़ी अपहानि हुई है जो शिकायत का विषय नहीं हो सकता है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।