बसदेवा लोगा गायन किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
A) बघेलखण्ड
B) बुन्देलखण्ड
C) बालाघाट
D) निमाड़
Answer : A
Description :
बसदेवा मध्य प्रदेश के बघेलखण्ड क्षेत्र में स्थित परंपरागत गायकों का एक समुदाय है जो सारंगी और चुटकी पैजान का प्रयोग करते हुए ऐतिहासिक पुत्र श्रवण कुमार के गीत गाते हैं। उन्हें उनके पीले कपड़ों और उनके सिर पर रखी भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति से पहचाना जाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित फैक्ट्री तथा संबंधित मंत्रालयों में से असंगत को छाँटिए-
A) गवर्नमेन्ट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया – रक्षा मंत्रालय
B) नॉर्दन कोल फील्ड्स लि. सिंगरौली – वित्त मंत्रालय
C) गवर्नमेंट पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप जबलपुर – संचार मंत्रालय
D) हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखण्ड-खनन मंत्रालय
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में 40 करोड़ की लागत से मसाला उद्योग लगाने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है?
A) गुना
B) शहडोल
C) रतलाम
D) इन्दौर
Related Questions - 3
ऑप्टेल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?
A) रतलाम में
B) शहडोल में
C) सीधी में
D) शिवपुरी में
Related Questions - 4
Related Questions - 5
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)