Question :

नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल में नई तहसीलों का गठन किया गया है। प्रश्न में दिये गये जोड़े सही सुमेलित हैं। अर्थात् शामगढ़-मंदसौर जिले में, आठनेर-बैतूल जिले में तथा रैपुरा को पन्ना जिले में नवीन तहसीलें बनाया गया है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में कपिलधारा योजना का क्या ध्येय है?


A) नहर निर्माण करना
B) कृषि भूमि हेतु सिंचाई सुविधा उपलब्ध
C) दूध उत्पादन करना
D) पशु चारा उत्पादन

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से मध्यप्रदेश कि किस महिला को ह्यूस्टन विश्वविद्यालय टेक्सास (अमेरिका) का प्रेसिडेंट एवं चांसलर नियुक्त किया गया है?


A) डॉ. रेणु खटोड़
B) डॉ. सुनीता आर्य
C) डॉ. महक वर्मा
D) डॉ. नीता अवस्थी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?


A) चम्बल
B) ताप्ती
C) बेतवा
D) महानदी

View Answer

Related Questions - 4


74वाँ संविधान संशोधन के अंतर्गत मध्यप्रदेश ने अपना नगर-पालिका अधिनियम कब पारित किया?


A) 1992
B) 1993
C) 1994
D) 1995

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के सहयोग से बाणसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?


A) सोन नदी
B) बरगी नदी
C) उर्मिल नदी
D) बेतवा नदी

View Answer