Question :

नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल में नई तहसीलों का गठन किया गया है। प्रश्न में दिये गये जोड़े सही सुमेलित हैं। अर्थात् शामगढ़-मंदसौर जिले में, आठनेर-बैतूल जिले में तथा रैपुरा को पन्ना जिले में नवीन तहसीलें बनाया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में प्रागैतिहासिक शैल चित्र कहाँ पाये जाते हैं?


A) बाघ की गुफाएँ
B) उदयगिरी
C) सोनगिरी
D) भीमबेटका

View Answer

Related Questions - 2


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत जाँच अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर घटना की जाँच कर जाँच की रिपोर्ट किसको सौंपेगा?


A) उप अधीक्षक को
B) अपर अधीक्षक को
C) अधीक्षक को
D) महानिदेशक को

View Answer

Related Questions - 3


बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?


A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
B) महावीर स्वामी
C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


शहीद चैनसिंह की छत्री कहाँ बनाई गई?


A) सीहोर
B) बेरसिया
C) नरिसंहगढ़
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों/सम्मानों में कौन-सा सम्मिलित नहीं है?


A) इकबाल सम्मान
B) आर्यभट्ट सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) शरद जोशी सम्मान

View Answer