Question :

नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल में नई तहसीलों का गठन किया गया है। प्रश्न में दिये गये जोड़े सही सुमेलित हैं। अर्थात् शामगढ़-मंदसौर जिले में, आठनेर-बैतूल जिले में तथा रैपुरा को पन्ना जिले में नवीन तहसीलें बनाया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ऋतु से सम्बंधित जानकारी एकत्र करने वाली वैधशाला कहा स्थित है।


A) रायसेन
B) सिवनी
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


सीधी एवं झाबुआ में सूर्योदय के समय पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए-


A) सीधी में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) झाबुबा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) सीधी में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा
D) झाबुआ में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का वह एकमात्र जिला कौन है जहाँ हीरे मिलते हैं?


A) महासमुन्द
B) धमतरी
C) पन्ना
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस खनिज को स्टीएराइट के नाम से भी जाना जाता है?


A) संगमरमर
B) ग्रेफाइट
C) सेलखड़ी
D) एस्बेस्टस

View Answer

Related Questions - 5


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है?


A) सतना
B) भोपाल
C) दतिया
D) इन्दौर

View Answer