Question :

नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल में नई तहसीलों का गठन किया गया है। प्रश्न में दिये गये जोड़े सही सुमेलित हैं। अर्थात् शामगढ़-मंदसौर जिले में, आठनेर-बैतूल जिले में तथा रैपुरा को पन्ना जिले में नवीन तहसीलें बनाया गया है।


Related Questions - 1


गाँधीसागर जल विद्युत केन्द्र के उत्पादित विद्युत में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना मेगावाट है?


A) 49.5 मेगावाट
B) 57.5 मेगावाट
C) 60.5 मेगावाट
D) 65.5 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 2


रानी दुर्गावती संग्रहालय कहाँ स्थित है?


A) मंडला
B) साँची
C) महेश्वर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में असत्य बताइए-


A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में आदिवासी एवं हरिजन कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1963
B) 1965
C) 1968
D) 1970

View Answer

Related Questions - 5


गौर नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?


A) बैगा
B) मुड़िया
C) दंदामी माड़िया
D) कोरकू

View Answer