Question :

नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल में नई तहसीलों का गठन किया गया है। प्रश्न में दिये गये जोड़े सही सुमेलित हैं। अर्थात् शामगढ़-मंदसौर जिले में, आठनेर-बैतूल जिले में तथा रैपुरा को पन्ना जिले में नवीन तहसीलें बनाया गया है।


Related Questions - 1


महिष्मती नगर को किसने बसाया था?


A) परमार शासक
B) चंदेल शासक
C) हैहय शासक
D) नाग शासक

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राजस्व मण्डल की स्थापना कब हुई थी?


A) 1953
B) 1956
C) 1959
D) 1962

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत आने वाली कमियों को दूर करने के लिए सत्ता को विकेंद्रित करने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई हैं?


A) ग्राम्या योजना
B) समर्थ योजना
C) प्रोजेक्ट शक्तिमान योजना
D) ग्राम स्वराज योजना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की कौन-सी परियोजना उत्तर प्रदेश के सहयोग से बनी है?


A) केन बहुउद्देशीय परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) कुरनाला परियोजना
D) चम्बल घाटी परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


हेडस्टार्ट योजना कब शुरू की गई?


A) 2000 में
B) 2006 में
C) 2009 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer