Question :

मध्यप्रदेश की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि चरागाहों के अंतर्गत आती है?


A) 5.2%
B) 8.2%
C) 9.2%
D) 10.92%

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में पायी जाने वाली भूमि का 8.2 प्रतिशत भूमि चारागाहों के अंतर्गत आती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में जनजातीय विकास प्रखण्डों की संख्या कितनी है?


A) 59
B) 69
C) 79
D) 89

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 3


राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र से उत्पादित जल विद्युत में मध्यप्रदेश को कितनी मेगावॉट विद्युत प्राप्त होती है?


A) 55 मेगावॉट
B) 73 मेगावॉट
C) 85 मेगावॉट
D) 86 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से धारवाड़ शैल प्रमुख खनिज हैं-


A) मैंगनीज एवं संगमरमर
B) संगमरमर एवं ऐस्बेस्टॉस
C) कोयला एवं लौह-अयस्क
D) टंगस्टन एवं क्रोमाइट

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम दर्शाइए-


A) जबलपुर, इन्दौर, रीवा, सागर
B) रीवा, जबलपुर, इन्दौर, सागर
C) इन्दौर, रीवा, सागर, जबलपुर
D) इन्दौर, जबलपुर, सागर, भोपाल

View Answer