Question :

मध्यप्रदेश की किस पंचवर्षीय योजना में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया?


A) दसवीं
B) ग्यारहवीं
C) आठवीं
D) नौवीं

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 1992 से 1997 के बीच थी। इस योजना का मुख्य लक्ष्य गांवों में शत-प्रतिशत विद्युतिकरण करना था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के मामले में सबसे कम अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) मण्डला
B) झाबुआ
C) डिण्डोरी
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) नवदाटोली  1. अशोक के लघु शिलालेख से
 (ब) एरण  2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से
 (स) त्रिपुरी  3. सती प्रथा के साक्ष्य से
 (द) गुर्ज्जरा  4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम का क्या नाम रखा गया है?


A) चाँदनी
B) मृगनयनी
C) नयनाभिराम
D) नयनसुख

View Answer

Related Questions - 4


राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?


A) डॉ. हिदायतुल्ला
B) डॉ. फजल अली
C) डॉ. के. एम. पनिकर
D) पं. ह्रदयनाथ कुँजरु

View Answer

Related Questions - 5


'केट' कहाँ स्थापित है?


A) धार
B) इन्दौर
C) राजगढ़
D) ओरछा

View Answer