Question :

मध्य प्रदेश के लोक साहित्यकारों एवं उनके जन्म स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

लोक साहित्यकार - जन्म स्थल  


A) सिंगाजी - रायपुर
B) जगनिक - कालिंजर
C) ईसूरी - झाँसी
D) घाघ - कन्नौज

Answer : A

Description :


संत सिंगाजी का जन्म 1517 में मध्यप्रदेश के बड़वानी के ग्राम खजूरी में हूआ था। इनके पिता का नाम भीमा तथा माता का नाम गौरा था। सिंगाजी ने लगभग 11 हजार भजनों की रचना की जो पूर्णतः आध्यात्मिकता से ओतप्रोत हैं। निमाड़ क्षेत्र में संत सिंगाजी को गूजर भारुड, गवली, मेघवाली, पाटीदार तथा कृषक जातियाँ ईश्वर तुल्य मानती हैं। संत सिंगाजी निपुण धारा के कवियों की श्रेणी में आते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ था?


A) 1977 में
B) 1980 में
C) 1992 में
D) 1996 में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभिक विकास दर कितनी रखी गयी थी?


A) 7%
B) 7.6%
C) 8%
D) 8.5%

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस शहर को साइंस सीटी के रुप में विकसित किया जाएगा?


A) टीकमगढ़
B) छतरपुर
C) देवास
D) धार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की जलवायु को 'ऊष्ण कटिबंधीय' स्वरूप प्रदान करने में कौन उत्तरदायी है?


A) कर्क रेखा
B) मकर रेखा
C) दक्षिण-पश्चिम से आने वाला मॉनसून
D) उपर्युक्त सभी

View Answer