Question :
A) सिंगाजी - रायपुर
B) जगनिक - कालिंजर
C) ईसूरी - झाँसी
D) घाघ - कन्नौज
Answer : A
मध्य प्रदेश के लोक साहित्यकारों एवं उनके जन्म स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?
लोक साहित्यकार - जन्म स्थल
A) सिंगाजी - रायपुर
B) जगनिक - कालिंजर
C) ईसूरी - झाँसी
D) घाघ - कन्नौज
Answer : A
Description :
संत सिंगाजी का जन्म 1517 में मध्यप्रदेश के बड़वानी के ग्राम खजूरी में हूआ था। इनके पिता का नाम भीमा तथा माता का नाम गौरा था। सिंगाजी ने लगभग 11 हजार भजनों की रचना की जो पूर्णतः आध्यात्मिकता से ओतप्रोत हैं। निमाड़ क्षेत्र में संत सिंगाजी को गूजर भारुड, गवली, मेघवाली, पाटीदार तथा कृषक जातियाँ ईश्वर तुल्य मानती हैं। संत सिंगाजी निपुण धारा के कवियों की श्रेणी में आते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश स्टेट टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कहाँ पर स्थित है?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) उज्जैन
D) खरगौन
Related Questions - 2
सत्य कथन का चयन करें:
A) मध्य प्रदेश का खाद्यान्न उत्पादन में देश में चौथा स्थान है
B) सोयाबीन, चना, अलसी, दलहन, अफीम के उत्पादन में प्रदेश का देश की में प्रथम स्थान है
C) ज्वार, तिल, तिलहन एवं अरहर के उत्पादन में प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
Related Questions - 4
असत्य कथन का चयन करें :
A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है