Question :

मध्य प्रदेश के लोक साहित्यकारों एवं उनके जन्म स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

लोक साहित्यकार - जन्म स्थल  


A) सिंगाजी - रायपुर
B) जगनिक - कालिंजर
C) ईसूरी - झाँसी
D) घाघ - कन्नौज

Answer : A

Description :


संत सिंगाजी का जन्म 1517 में मध्यप्रदेश के बड़वानी के ग्राम खजूरी में हूआ था। इनके पिता का नाम भीमा तथा माता का नाम गौरा था। सिंगाजी ने लगभग 11 हजार भजनों की रचना की जो पूर्णतः आध्यात्मिकता से ओतप्रोत हैं। निमाड़ क्षेत्र में संत सिंगाजी को गूजर भारुड, गवली, मेघवाली, पाटीदार तथा कृषक जातियाँ ईश्वर तुल्य मानती हैं। संत सिंगाजी निपुण धारा के कवियों की श्रेणी में आते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?


A) होशंगाशाह का मकबरा - भोपाल
B) नवाब हसन का मकबरा - मांडू
C) गौस मोहम्मद का मकबरा - ग्वालियर
D) झलकारी बाई की समाधि - मंडला

View Answer

Related Questions - 2


मण्डला को विभाजित करके कौन-सा नया जिला बनाया गया है?


A) अनूपपुर
B) सिवनी
C) डिण्डोरी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस मद पर सर्वाधिक राशि-व्यय किये जाने का प्रावधान था?


A) ग्रामीण विकास
B) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण
C) ऊर्जा
D) सामान्य सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश एकलव्य पुरस्कार किस आयु वर्ग के खिलाड़ी को दिया जाता है?


A) 15 वर्ष से कम
B) 19 वर्ष से कम
C) 21 वर्ष से कम
D) 25 वर्ष से कम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों/सम्मानों में कौन-सा सम्मिलित नहीं है?


A) इकबाल सम्मान
B) आर्यभट्ट सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) शरद जोशी सम्मान

View Answer