मध्य प्रदेश के लोक साहित्यकारों एवं उनके जन्म स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?
लोक साहित्यकार - जन्म स्थल
A) सिंगाजी - रायपुर
B) जगनिक - कालिंजर
C) ईसूरी - झाँसी
D) घाघ - कन्नौज
Answer : A
Description :
संत सिंगाजी का जन्म 1517 में मध्यप्रदेश के बड़वानी के ग्राम खजूरी में हूआ था। इनके पिता का नाम भीमा तथा माता का नाम गौरा था। सिंगाजी ने लगभग 11 हजार भजनों की रचना की जो पूर्णतः आध्यात्मिकता से ओतप्रोत हैं। निमाड़ क्षेत्र में संत सिंगाजी को गूजर भारुड, गवली, मेघवाली, पाटीदार तथा कृषक जातियाँ ईश्वर तुल्य मानती हैं। संत सिंगाजी निपुण धारा के कवियों की श्रेणी में आते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का नया विधान सभा भवन किस नाम से जाना जाता है?
A) राजीव गांधी विधान सभा भवन
B) मध्यप्रदेश विधान सभा भवन
C) अशोक भवन
D) इंदिरा गांधी विधान सभा भवन
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत आने वाली कमियों को दूर करने के लिए सत्ता को विकेंद्रित करने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई हैं?
A) ग्राम्या योजना
B) समर्थ योजना
C) प्रोजेक्ट शक्तिमान योजना
D) ग्राम स्वराज योजना
Related Questions - 3
राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पलेक्स की स्थापना कहाँ पर की गई है?
A) ग्वालियर
B) जबलपुर
C) इन्दौर
D) उज्जैन
Related Questions - 4
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला सम्भाग कौन-सा है?
A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) सागर
D) उज्जैन
Related Questions - 5
मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी