Question :

मध्य प्रदेश के लोक साहित्यकारों एवं उनके जन्म स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

लोक साहित्यकार - जन्म स्थल  


A) सिंगाजी - रायपुर
B) जगनिक - कालिंजर
C) ईसूरी - झाँसी
D) घाघ - कन्नौज

Answer : A

Description :


संत सिंगाजी का जन्म 1517 में मध्यप्रदेश के बड़वानी के ग्राम खजूरी में हूआ था। इनके पिता का नाम भीमा तथा माता का नाम गौरा था। सिंगाजी ने लगभग 11 हजार भजनों की रचना की जो पूर्णतः आध्यात्मिकता से ओतप्रोत हैं। निमाड़ क्षेत्र में संत सिंगाजी को गूजर भारुड, गवली, मेघवाली, पाटीदार तथा कृषक जातियाँ ईश्वर तुल्य मानती हैं। संत सिंगाजी निपुण धारा के कवियों की श्रेणी में आते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?

 

1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए

2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई

3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई

4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश वित्त आयोग का गठन कब किया गया?


A) मई, 1993
B) जुलाई, 1994
C) जनवरी, 1995
D) अप्रैल, 1996

View Answer

Related Questions - 4


काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है?


A) गहरी काली
B) साधारण गहरी काली
C) छिछली काली
D) सभी बराबर मात्रा में

View Answer

Related Questions - 5


चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) शक्कर नदी
B) तवा नदी
C) बेतवा नदी
D) बीहड़ नदी

View Answer