Question :

मध्य प्रदेश से प्राप्त एरण अभिलेख किस गुप्त शासक के समय का है?


A) स्कन्द गुप्त
B) रामगुप्त
C) भानु गुप्त
D) समुद्रगुप्त

Answer : C

Description :


510 ई. का प्रस्तर स्तम्भ लेख मध्यप्रदेश के सागर जिले के एरण से प्राप्त हुआ है जो भानुगुप्त के समय का है। इसमें भानुगुप्त को संसार का सर्वश्रेष्ठ वीर तथा महान राजा बताया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) पीथमपुर
B) मेघनगर
C) मण्डला
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?


A) श्री गुलशेर अहमद
B) श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर
C) पं. बृज मोहन मिश्रा
D) विश्वनाथ यादवराव तामस्कर

View Answer

Related Questions - 3


पशु घनत्व की दृष्टि से प्रदेश में द्वितीय स्थान पर कौन-सा जिला है?


A) राजगढ़
B) दमोह
C) बालाघाट
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठित ‘कालिदास सम्मान’ नवम्बर, 2012 में निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया था?


A) लता मंगेशकर
B) आमिर खान
C) अनुपम खेर
D) पंडित रविशंकर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में खेलकूद के क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?


A) विश्वामित्र (प्रशिक्षक को)
B) एकलव्य (कनिष्ठ खिलाड़ियों को)
C) विक्रम (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer