Question :

मध्य प्रदेश से प्राप्त एरण अभिलेख किस गुप्त शासक के समय का है?


A) स्कन्द गुप्त
B) रामगुप्त
C) भानु गुप्त
D) समुद्रगुप्त

Answer : C

Description :


510 ई. का प्रस्तर स्तम्भ लेख मध्यप्रदेश के सागर जिले के एरण से प्राप्त हुआ है जो भानुगुप्त के समय का है। इसमें भानुगुप्त को संसार का सर्वश्रेष्ठ वीर तथा महान राजा बताया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।

 

महल         स्थान 


A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के मामले में सबसे कम अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) मण्डला
B) झाबुआ
C) डिण्डोरी
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

आकाशवाणी केन्द्र स्थापना वर्ष
 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  (क) 2 अक्टूबर, 1977
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ख) 7 अगस्त, 1976
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ग) 6 नवम्बर, 1964
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  (घ) 15 अगस्त, 1964

 

सही कूट चुनिए :  अ  ब  स  द


A) क ख ग ग
B) घ ग ख क
C) ख घ क ग
D) ग ख घ क

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल में मध्यप्रदेश के दो सबसे बड़े जिले कौन-से हैं?


A) बस्तर, सरगुजा
B) रायपुर, बस्तर
C) बिलासपुर, बस्तर
D) बस्तर, दुर्ग

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा नदी समूह कौन सा है?


A) नर्मदा, चम्बल, सोन
B) नर्मदा, सोन, बेतवा
C) चम्बल, ताप्ती, कालीसिंध
D) बेतवा, सोन, ताप्ती

View Answer