Question :

मध्य प्रदेश से प्राप्त एरण अभिलेख किस गुप्त शासक के समय का है?


A) स्कन्द गुप्त
B) रामगुप्त
C) भानु गुप्त
D) समुद्रगुप्त

Answer : C

Description :


510 ई. का प्रस्तर स्तम्भ लेख मध्यप्रदेश के सागर जिले के एरण से प्राप्त हुआ है जो भानुगुप्त के समय का है। इसमें भानुगुप्त को संसार का सर्वश्रेष्ठ वीर तथा महान राजा बताया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं?   


A) 33
B) 35
C) 36
D) 37

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस वनोत्पाद के रूप में वर्ष 2011 मनाया गया?


A) महुआ
B) साल
C) बाँस
D) साबे घास

View Answer

Related Questions - 3


कृषि पर आधारित निजी तथा सहकारी क्षेत्रों में स्थापित होने वाले उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश वित्त निगम की स्थापना की गयी है, इसका मुख्यालय कहाँ है?


A) इंदौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान के कोटा जिले की किस तहसील को मध्यप्रदेश में सम्मिलित किया गया?


A) नीमच
B) सिरोंज
C) मन्दसौर
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में फोरेन्सिक लैबोरेटरी की स्थापना कहाँ की गयी है?


A) उज्जैन
B) भोपाल
C) होशंगाबाद
D) सागर

View Answer