Question :

1930 के टुरिया जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?


A) दुर्गाशंकर मेहता
B) गंजन सिंह
C) मौलाना तर्जी मशारिकी खान
D) पं. चतुर नारायण मालवीय

Answer : B

Description :


1930 में जब गाँधीजी ने दांडी मार्च कर नमक सत्याग्रह किया था तब शाहपुर के निकट स्थित बंजारी ढ़ाल के गंजन सिहं कोरकू के नेतृत्व में टुरिया जंगल सत्याग्रह चलाया गया।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में पीली क्रांति का संबंध किससे है?


A) मूँगफली, चना एवं सरसों
B) सोयाबीन, अलसी एवं सरसों
C) सूरजमुखी, सोयाबीन एवं अरहर
D) होहोबा, कपास एवं तुअर

View Answer

Related Questions - 2


मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के संबंध में निम्न कौन-सा कथन सत्य है?


A) इस योजना में बी.पी.एल. परिवारों को 3 रुपये प्रति किलो गेहूँ दिया जायेगा
B) योजना में बी.पी.एल. परिवारों को 4.50 रुपये प्रति किलो चावल उपलब्ध होगा
C) बी.पी.एल. परिवार को प्रतिमाह अधिकतम 20 किलो अनाज दिया जायेगा
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन सी बोली नहीं बोली जाती हैं?


A) मालवी
B) बुन्देलखण्डी
C) गोंडी
D) कौरवी

View Answer

Related Questions - 5


हरसो (जिप्सम) किस जिले में पाया जाता है?


A) जबलपुर
B) रीवा
C) सागर
D) रायगढ़

View Answer