Question :

1930 के टुरिया जंगल सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?


A) दुर्गाशंकर मेहता
B) गंजन सिंह
C) मौलाना तर्जी मशारिकी खान
D) पं. चतुर नारायण मालवीय

Answer : B

Description :


1930 में जब गाँधीजी ने दांडी मार्च कर नमक सत्याग्रह किया था तब शाहपुर के निकट स्थित बंजारी ढ़ाल के गंजन सिहं कोरकू के नेतृत्व में टुरिया जंगल सत्याग्रह चलाया गया।


Related Questions - 1


बाज बहादुर प्रसिद्ध थे-


A) चित्रकार
B) गायक
C) संगीतकार
D) नाटककार

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस क्षेत्र को सर्वाधिक आवंटन किया गया था?


A) स्वास्थ्य
B) शिक्षा
C) ऊर्जा
D) सिंचाई

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ऋतुओं को अन्य नामों से भी जाना जाता है-


A) युनाला
B) चौमासा
C) सियाला
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


ग्वालियर स्थित एशिया के प्रथम शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय का नाम क्या है?


A) सिन्धिया कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन
B) लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फिजीकल एजुकेशन (L.N.I.P.E)
C) जवाहरलाल नेहरु कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन
D) महात्मा गाँधी कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन

View Answer