Question :

निम्न में से कौन मध्यप्रदेश के ‘झाडू अभियान’ के प्रणेता रहे?


A) शंकर पण्डित
B) विट्ठलभाई पटेल
C) आचार्य रजनीश
D) महाराज ब्रजराज सिंह जूदेव

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के सागर के रहने वाले श्री विट्ठल भाई पटेलजी ने अनेक फिल्मों की रचना की। आप साफ-सफाई के ‘झाडू अभियान’ के प्रणेता रहे।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय कपड़ा उद्योग निगम द्वारा प्रदेश में स्थापित कपड़ा मिलों से संबंधित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?


A) हीरा मिल्स लि. - उज्जैन
B) स्वदेशी कॉटन एंड फ्लोअर मिल्स लि. - इंदौर
C) कल्याणमल मिल्स लि. - बुरहानपुर
D) मालवा यूनाइटेडस् मि.लि. - इंदौर

View Answer

Related Questions - 2


‘आयुष’ क्या है?


A) एक सरकारी विभाग
B) एक शिक्षा सदन
C) एक नया सम्भाग
D) एक अत्याधुनिक रोगी वाहन

View Answer

Related Questions - 3


भोपाल गैस घटना किस कंपनी में घटित हुई?


A) कार्बरिल
B) सेविल
C) मिक
D) यूनियन कार्बोइड

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस/किन स्थलों को विश्व धरोहर की संभावित सूची में शामिल किया गया है?


A) माण्डव के स्मारक
B) ग्वालियर की महाराजा रेल
C) उज्जैन का जंतर-मंतर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer