Question :

मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?


A) विद्याचरण शुल्क
B) रविशंकर शुल्क
C) श्यामचरण शुल्क
D) डॉ. पट्टाभि सीतारमैया

Answer : B

Description :


रविशंकर शुल्क मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 1950 से 31 अक्टूबर, 1956 तक था। बाद में वे 1 नवम्बर, 1956 से अपनी मृत्यु होने तक अर्थात् 31 दिसम्बर, 1956 तक पुनर्गठित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पद पर रहे। वे भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के नेता थे।


Related Questions - 1


उरांव जनजाति पायी जाती हैः


A) सीधी, शहडोल, अनूपपुर
B) मण्डला, झाबुआ, भोपाल
C) बालाघाट, ग्वालियर, जबलपुर
D) डिण्डोरी, सिवनी, उमरिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?


A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय नारू उन्मूलन कार्यक्रम किस वर्ष क्रियान्वित किया गया?


A) 1987 में
B) 1983 में
C) 1990 में
D) 1992 में

View Answer

Related Questions - 5


बालिकाओं के शैक्षिणिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार हेतु कौन सी योजना मध्य प्रदेश में है?


A) पुत्री कल्याण योजना
B) बालिका सुधार योजना
C) पुत्री उत्थान योजना
D) लाड़ली लक्ष्मी योजना

View Answer