Question :
A) मुरैना
B) पन्ना
C) सागर
D) टीकमगढ़
Answer : B
रेप्टाइल पार्क कहाँ स्थित है?
A) मुरैना
B) पन्ना
C) सागर
D) टीकमगढ़
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रेप्टाइल पार्क अर्थात् रेंगने वाले जीवों जैसे- घड़ियाल, मगरमच्छ आदि के संरक्षण के उद्देश्य से रेप्टाइल पार्क निर्मित किया गया है, जो प्रदेश में इस प्रकार का एकमात्र पार्क है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?
सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः
| सूची-। | सूची-।। |
| (अ) नोहटा | 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग |
| (ब) चित्रकूट | 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग |
| (स) साँची | 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग |
| (द) विदिशा | 4. बीना-कटनी रेलमार्ग |
कूटः अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3
Related Questions - 2
असत्य कथन का चयन करें :
A) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पदन प्रदेश में किया जा रहा है
B) मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम की उपलब्धता नहीं है
C) प्रदेश में हीरे का अधिकांश उत्खनन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा कराया जाता है
D) मैंगनीज के उत्पादन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का पहला ताप विद्युत केन्द्र कौन-सा है?
A) चाँदनी
B) अमरकंटक
C) सतपुड़ा
D) विंध्याचल
Related Questions - 4
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या है-
A) 6,03,48,032
B) 7,26,26,809
C) 7,50,00,120
D) 8,01,81,170
Related Questions - 5
चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?
A) स्टुअर्ट
B) कोलिंग केम्पबेल
C) ह्यूरोज
D) फिशर