Question :

रेप्टाइल पार्क कहाँ स्थित है?


A) मुरैना
B) पन्ना
C) सागर
D) टीकमगढ़

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रेप्टाइल पार्क अर्थात् रेंगने वाले जीवों जैसे- घड़ियाल, मगरमच्छ आदि के संरक्षण के उद्देश्य से रेप्टाइल पार्क निर्मित किया गया है, जो प्रदेश में इस प्रकार का एकमात्र पार्क है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के ऊर्जा संबंधी तथ्यों में कौन-सा असत्य है?


A) राज्य में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ इन्दौर जिले में हैं।
B) खरगोन जिले में हाइड्रेम पम्प सर्वाधिक लोकप्रिय है
C) सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति विंध्याचल ताप केन्द्र से होती है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


पटलिया किस जानजाति की उपजाति है?


A) भील
B) सहरिया
C) पनिका
D) उरांव

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश के किस कोयला क्षेत्र की परत सर्वाधिक मोटी पायी गई है?


A) सुहागपुर
B) सिंगरौली
C) मोहपानी
D) कोरार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का प्रारंभ कब हुआ?


A) जनवरी, 2007
B) सितंबर, 2007
C) जनवरी, 2008
D) अप्रैल, 2008

View Answer

Related Questions - 5


भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer