Question :

रेप्टाइल पार्क कहाँ स्थित है?


A) मुरैना
B) पन्ना
C) सागर
D) टीकमगढ़

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रेप्टाइल पार्क अर्थात् रेंगने वाले जीवों जैसे- घड़ियाल, मगरमच्छ आदि के संरक्षण के उद्देश्य से रेप्टाइल पार्क निर्मित किया गया है, जो प्रदेश में इस प्रकार का एकमात्र पार्क है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 के पुरस्कारों की घोषणा 23 दिसम्बर,, 2011 को की गई। इससे संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?


A) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार – डॉ. कृष्णदत्त पालीवाल
B) वीरसिंह देव पुरस्कार – डॉ. नामवर सिंह
C) मुक्तिबोध पुरस्कार – डॉ. मधु धवन
D) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार – डॉ. राजेन्द्र मिश्र

View Answer

Related Questions - 2


‘गाँधी राग’ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?


A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) शंकर राव
D) कुमार गंधर्व

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन सर्वाधिक होता है?


A) भोपाल
B) सीहोर
C) रतलाम
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 5


तात्या टोपे को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) शिवपुरी
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) सम्बलपुर

View Answer