Question :

मध्यप्रदेश की किस नदी का नाम 'नामॉदोस' भी है?


A) ताप्ती
B) गार
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी के अन्य कई नाम हैं। रामायण में इसे रेवा कहा गया है। भूगोल विद् टॉलमी ने इसे 'नामॉदोस' कहा है, जबकि अन्य नामों में 'मैकल सुता' तथा 'सोमोदेवी' भी शामिल है।


Related Questions - 1


‘इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट’ मैनेजमेन्ट संस्थान कहाँ स्थित है?


A) गुना
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम कब लागू किया गया है?


A) 1995 में
B) 1996 में
C) 2000 में
D) 2003 में

View Answer

Related Questions - 3


कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राज्य आयोजना का कितना प्रतिशत निवेश करना प्रस्तावित था?


A) 4.85 प्रतिशत
B) 5.37 प्रतिशत
C) 6.92 प्रतिशत
D) 8.40 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल है-


A) 3,02,772 वर्ग किमी
B) 3,08,245 वर्ग किमी
C) 3,09,223 वर्ग किमी
D) 4,00,123 वर्ग किमी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?


A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना

View Answer