Question :

मध्यप्रदेश की किस नदी का नाम 'नामॉदोस' भी है?


A) ताप्ती
B) गार
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी के अन्य कई नाम हैं। रामायण में इसे रेवा कहा गया है। भूगोल विद् टॉलमी ने इसे 'नामॉदोस' कहा है, जबकि अन्य नामों में 'मैकल सुता' तथा 'सोमोदेवी' भी शामिल है।


Related Questions - 1


2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला इन्दौर (32,72,335) था, द्वितीय बड़ा जिला था-


A) सागर
B) जबलपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में विधान सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?


A) 230
B) 232
C) 335
D) 340

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित खनिजों में से धारवाड़ शैल समूह से प्राप्त होने वाले खनिज हैं-


A) लौह अयस्क एवं कोयला
B) मैंगनीज एवं संगमरमर
C) संगमरमर एवं एस्बेस्टस
D) गेरु एवं डायस्पोर

View Answer

Related Questions - 4


वनों का शत-प्रतिशत राष्ट्रीयकरण करने वाला प्रदेश है-


A) मध्यप्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश मे किस फसल का सबसे अधिक उत्पादन होता है?


A) चावल
B) गेहूँ
C) ज्वार
D) सोयाबीन

View Answer