Question :

मध्यप्रदेश की किस नदी का नाम 'नामॉदोस' भी है?


A) ताप्ती
B) गार
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी के अन्य कई नाम हैं। रामायण में इसे रेवा कहा गया है। भूगोल विद् टॉलमी ने इसे 'नामॉदोस' कहा है, जबकि अन्य नामों में 'मैकल सुता' तथा 'सोमोदेवी' भी शामिल है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से कौन-से वनों का विस्तार है?


A) सागौन के
B) साल के
C) खैर के
D) शीशम के

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस कवि का मूल नाम रामचंद्र द्विवेदी था?


A) कवि प्रदीप
B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
C) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
D) भवानी प्रसाद मिश्र

View Answer

Related Questions - 3


 मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रारम्भ की गई “ज्ञानदूत” योजना क्या है?


A) एक ग्राम शिक्षा योजना
B) स्वामी चिन्मयानंद के गीता प्रवचनों की श्रृंखला
C) आधुनिक सूचना प्रौद्योगिती से संबंधित एक परियोजना
D) एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगित

View Answer

Related Questions - 4


नव निर्मित जिला सिंगरौली में कितनी तहसीलें शामिल हैं?


A) 2
B) 3
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रोस का त्रिपुरी सम्मेलन कहाँ हुआ?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) विदिशा

View Answer