Question :

मध्यप्रदेश की किस नदी का नाम 'नामॉदोस' भी है?


A) ताप्ती
B) गार
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी के अन्य कई नाम हैं। रामायण में इसे रेवा कहा गया है। भूगोल विद् टॉलमी ने इसे 'नामॉदोस' कहा है, जबकि अन्य नामों में 'मैकल सुता' तथा 'सोमोदेवी' भी शामिल है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सरकार के साथ मुख्य सचिव-


A) स्वतः अपना पद छोड़ देता है
B) अपना त्याग-पत्र देता है
C) त्याग-पत्र देने की आवश्यकता नहीं है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


 सुमेलित कीजिए-

 

A. मण्डला 1. पहाड़ी कोरबा
B. जशपुर 2. बैगा
C. ग्वालियर 3. भारिया
D. पातालकोट 4. सहरिया

 

कूटः a b c d


A) 2 1 4 3
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 3


सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-


A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 4


सहकारी क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयाँ बनाने का संयंत्र राज्य में कहाँ स्थापित है?


A) खरगौन
B) दतिया
C) सागर
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभिक विकास दर कितनी रखी गयी थी?


A) 7%
B) 7.6%
C) 8%
D) 8.5%

View Answer