Question :

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से कौन-से वनों का विस्तार है?


A) सागौन के
B) साल के
C) खैर के
D) शीशम के

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


वस्त्र उद्योग में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 3


वीरेन्द्र कुमार सकलेचा के पश्चात् मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री कौन बने?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुन्दरलाल पटवा
C) कैलाश जोशी
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की कौन-सी खिलाड़ी महिला क्रिकेट की कप्तान रही?


A) संध्या अग्रवाल
B) स्निग्धा मेहता
C) मीना
D) कु. राजेश्वरी ढोलकिया

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।

 

महल         स्थान 


A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला

View Answer