Question :

निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा अनेक उपक्रम स्थापित किये गये हैं जिनमें गन कैरिज फैक्ट्री (1943-44) जबलपुर, रेलवे कोच फैक्ट्री भोपाल, एल्कोहाइड फैक्ट्री (1975-76) नीमच भी शामिल हैं, जबकि पॉवर एल्कोहल प्लान्ट रतलाम, राज्य सरकार का उपक्रम है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?


A) मो शफी कुरैशी
B) राम नरेश यादव
C) राम प्रकार गुप्त
D) छगनभाई मंगूभाई पटेल

View Answer

Related Questions - 2


राणाप्रताप सागर जल-विद्युत केन्द्र से उत्पादित जल विद्युत में मध्यप्रदेश को कितनी मेगावॉट विद्युत प्राप्त होती है?


A) 55 मेगावॉट
B) 73 मेगावॉट
C) 85 मेगावॉट
D) 86 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 3


लामानाई उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो विवाह करता हैः


A) सेवा विवाह
B) पलायन विवाह
C) ब्रह्म विवाह
D) राक्षस विवाह

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) मुरैना
B) झाबुआ
C) बालाघाट
D) होशंगाबाद

View Answer