Question :

निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा अनेक उपक्रम स्थापित किये गये हैं जिनमें गन कैरिज फैक्ट्री (1943-44) जबलपुर, रेलवे कोच फैक्ट्री भोपाल, एल्कोहाइड फैक्ट्री (1975-76) नीमच भी शामिल हैं, जबकि पॉवर एल्कोहल प्लान्ट रतलाम, राज्य सरकार का उपक्रम है।


Related Questions - 1


'भारतीय वन प्रबंध संस्थान' निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?


A) बालाघाट
B) झाबुआ
C) भोपाल
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में औद्योगिक संवर्धन नीति कब बनी?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में वन पहरेदारों के लिए प्रशिक्षण स्कूल कहाँ पर स्थित हैं?


A) बैतुल
B) रीवा
C) (A) और (B)
D) सतना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व क्या है?


A) 196 व्यक्ति / वर्ग किमी.
B) 205 व्यक्ति / वर्ग किमी.
C) 216 व्यक्ति / वर्ग किमी.
D) 236 व्यक्ति / वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीनकाल में महामलिस्तान के नाम से कौन-सा स्थल प्रसिद्ध था?


A) सोहागपुर
B) माण्डू
C) कुंडलगिरी
D) विदिशा

View Answer