Question :

निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा अनेक उपक्रम स्थापित किये गये हैं जिनमें गन कैरिज फैक्ट्री (1943-44) जबलपुर, रेलवे कोच फैक्ट्री भोपाल, एल्कोहाइड फैक्ट्री (1975-76) नीमच भी शामिल हैं, जबकि पॉवर एल्कोहल प्लान्ट रतलाम, राज्य सरकार का उपक्रम है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किन शहरों में मोबाइल फोन ऑडियो गाइड का शुभारंभ किया गया है?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘कोरकू’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?


A) काले
B) कोलेरियन
C) मनुष्य का समूह
D) आखेटक

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पाण्डव गुफाएँ कहाँ पर स्थित हैं?


A) पचमढ़ी
B) नागदा
C) पीतनगर
D) खलघाट

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में जूट के समान रेशा पैदा करने वाले पौधे मेस्य का उत्पादन कहाँ किया जाता है?


A) शिवपुरी
B) भिण्ड
C) गुना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की किस जनजाति की पंचायत को ‘गोहिया’ कहते हैं?


A) मुड़िया
B) कोल
C) भारिया
D) मुण्डा

View Answer