Question :

निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा अनेक उपक्रम स्थापित किये गये हैं जिनमें गन कैरिज फैक्ट्री (1943-44) जबलपुर, रेलवे कोच फैक्ट्री भोपाल, एल्कोहाइड फैक्ट्री (1975-76) नीमच भी शामिल हैं, जबकि पॉवर एल्कोहल प्लान्ट रतलाम, राज्य सरकार का उपक्रम है।


Related Questions - 1


2013-14 का मध्यप्रदेश का बजट 22 फरवरी, 2013 को किसने प्रस्तुत किया?


A) शिवराज सिंह
B) राघवजी
C) अनूप मिश्रा
D) बाबुलाल गौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


1.11.2000 को मध्य प्रदेश के विभाजन के समय मुख्यमंत्री कौन थे?


A) अर्जुन सिंह
B) दिग्विजय सिंह
C) सुन्दरलाल पटवा
D) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में मैंगनीज का सबसे बड़ा स्रोत कहाँ है?


A) छिन्दवाड़ा
B) बालाघाट
C) मण्डला
D) सतना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जिलों में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतता वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) मुरैना
C) धार
D) बड़वानी

View Answer