Question :

मध्यप्रदेश के किस कवि का मूल नाम रामचंद्र द्विवेदी था?


A) कवि प्रदीप
B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
C) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
D) भवानी प्रसाद मिश्र

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के मालवांचल के बड़नगर कस्बे में 1919 में जन्मे कवि प्रदीप का मूल नाम रामचंद्र द्विवेदी था। जिन्होंने 6 दशकों तक फिल्म जगत से जुड़े रहकर सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश शासन द्वारा कितने अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया गया है?


A) दो
B) तीन
C) पाँच
D) छः

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


यहाँ का किला और साड़ियाँ दोनों ही मशहूर हैं-


A) असीरगढ़
B) रायसेन
C) ग्वालियर
D) चंदेरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ‘जिला सरकार’ के अधिकार किसको दिए गए हैं?


A) जिला पंचायत
B) जिला योजना समिति
C) नगरपालिका निगम
D) जिला कलेक्टर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्न में किस पुरातात्विक महत्व के स्मारक को राज्य संरक्षित घोषित किया गया है?


A) गिन्नौरगढ़
B) खूनी भण्डारा
C) धार का किला
D) चन्देरी का किला

View Answer