Question :

मध्यप्रदेश के किस कवि का मूल नाम रामचंद्र द्विवेदी था?


A) कवि प्रदीप
B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
C) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
D) भवानी प्रसाद मिश्र

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के मालवांचल के बड़नगर कस्बे में 1919 में जन्मे कवि प्रदीप का मूल नाम रामचंद्र द्विवेदी था। जिन्होंने 6 दशकों तक फिल्म जगत से जुड़े रहकर सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा पुरस्कार 35 वर्ष तक के युवाओं को प्रदान किया जाता है?


A) तरुणा कुमार भादुड़ी
B) कुमार गंधर्व
C) महाराणा प्रताप
D) केशव पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


अखिल भारतीय इंदिरागाँधी पुरस्कार की स्थापना कब हुई?


A) 1984
B) 1985
C) 1986
D) 1997

View Answer

Related Questions - 3


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश केर राजाओं ने
D) राजा भोज ने

View Answer

Related Questions - 5


मेघा पाटकर का नाम जुड़ा है-


A) भोपाल गैस त्रासदी
B) महिला विकास
C) नर्मदा बचाओं आंदोलन
D) जनजातीय विकास

View Answer