Question :

उज्जैन के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर का निर्माण किसने कराया था?


A) गिरबहादुर नागर
B) बायजा बाई
C) नरहरिशाह
D) छत्रसाल

Answer : B

Description :


मंदिरों के शहर के नाम से प्रसिद्ध उज्जैन में गोपाल मंदिर, महाकाल मंदिर के बाद दूसरा प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण महाराजा दौलतराव सिंधिया की महारानी बायजा बाई शिंदे ने कराया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘हरिजन आदिवासी प्रकोष्ठ’ की स्थापना निम्नलिखित किस स्थान पर की गयी है?


A) उज्जैन
B) दतिया
C) जबलपुर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस कवि का मूल नाम रामचंद्र द्विवेदी था?


A) कवि प्रदीप
B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
C) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
D) भवानी प्रसाद मिश्र

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?

 

खनिज उत्पादन क्षेत्र
 A. सुरमा  1. सीधी
 B. ग्रेफाइट  2. जबलपुर
 C. टंगस्टन  3. बैतूल
 D. कोरण्डम  4. होशंगाबाद

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1

View Answer

Related Questions - 5


कोल जनजाति पायी जाती हैः


A) रीवा, सतना, सीधी, शहडोल
B) छिंदवाडा, मण्डला, बालाघाट, रीवा
C) इन्दौर, भोपाल, मण्डला, झाबुआ
D) झाबुआ, धार, खरगौन, दतिया

View Answer