Question :

उज्जैन के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर का निर्माण किसने कराया था?


A) गिरबहादुर नागर
B) बायजा बाई
C) नरहरिशाह
D) छत्रसाल

Answer : B

Description :


मंदिरों के शहर के नाम से प्रसिद्ध उज्जैन में गोपाल मंदिर, महाकाल मंदिर के बाद दूसरा प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण महाराजा दौलतराव सिंधिया की महारानी बायजा बाई शिंदे ने कराया था।


Related Questions - 1


2011 में सम्पन्न 34 वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश ने कितने स्वर्ण पदक जीते?


A) 25
B) 30
C) 32
D) 35

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का वह कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसे देश का 10वाँ और प्रदेश का प्रथम जैवमण्डल रिजर्व घोषित किया गया है?


A) सोहागपुर
B) पचमढ़ी
C) अमरकटंक
D) नोहटा

View Answer

Related Questions - 3


बौद्ध जगत की पवित्र नगरी किस नगर का उपनाम है?


A) भोपाल
B) रायसेन
C) दतिया
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 प्रवृत्त हुआ है-


A) 1 जनवरी, 1990
B) 1 जुलाई, 1989
C) 30 जनवरी, 1990
D) 30 जुलाई, 1989

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer