Question :

मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी है?


A) 68,117 किमी.
B) 73,310 किमी.
C) 75,350 किमी.
D) 76,110 किमी.

Answer : B

Description :


31 मार्च, 2007 तक मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लम्बाई 73,310 किमी. थी। इनमें से 62.48 हजार किमी. पक्की सड़कें तथा 10.33 हजार किमी. कच्ची सड़कों की लम्बाई थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?


A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश शासन द्वारा 2010-11 का रंगकर्म के क्षेत्र में कालिदास सम्मान किसे दिया गया?


A) अनुपम खेर
B) के. जी. सुब्रमण्यम
C) एन. रेड्डी
D) संयुक्त पाणिग्रही

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 21.70 हजार वर्ग किमी.
B) 31.10 हजार वर्ग किमी.
C) 61.89 हजार वर्ग किमी.
D) 94.69 हजार वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?


A) वीरसिंहपुर-उमरिया
B) अमरकंटक-शहडोल
C) पाथरखेड़ा-बैतूल
D) बैढ़न-सीधी

View Answer