Question :

निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश के शहडोल, मण्डला, सीधी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है।


Related Questions - 1


दुष्यंत कुमार पाण्डुलिपि संग्रहालय कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) उज्जैन
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


जगण श्याम थे-


A) लोक चित्रकार
B) लोक नर्तक
C) लोक गायक
D) वादक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों की लंबाई के संबंध में असत्य कथन है-


A) चम्बल नदी की लंबाई 965 किमी.
B) ताप्ती नदी की लंबाई 724 किमी.
C) सोन नदी की लंबाई 780 किमी.
D) बेतवा नदी की लंबाई 365 किमी. है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में संस्कृत विश्व विद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) सतना
B) देवास
C) जबलपुर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापन की गई-


A) 26 जनवरी, 2001
B) 26 जनवरी, 2002
C) 2 अक्टूबर, 2001
D) 2 अक्टूबर, 2002

View Answer