Question :

निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश के शहडोल, मण्डला, सीधी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?


A) चम्बल
B) ताप्ती
C) बेतवा
D) महानदी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश से कौन-सी अक्षांश रेखा गुजरती है?


A) भूमध्य रेखा
B) मकर रेखा
C) कर्क रेखा
D) उत्तरी ध्रुव वृत्त रेखा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में होल्कर राज्य की स्थापना कब की गई?


A) 1715
B) 1719
C) 1739
D) 1743

View Answer

Related Questions - 4


गोटमार का खेल यहाँ प्रचलित है-


A) मुलताई
B) सौंसर
C) पांढुरना
D) छिदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का फेल्सपार उत्पादक जिला कौन है?


A) छिन्दवाड़ा
B) शिवपुरी
C) जबलपुर
D) टीकमगढ़

View Answer