Question :

निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश के शहडोल, मण्डला, सीधी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों एवं उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में कौन-सा गलत है?


A) नई दुनिया - इंदौर
B) एम.पी.क्रॉनिकल - भोपाल
C) हिन्दी हेरल्ड - उज्जैन
D) नवीन दुनिया - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?


A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की प्रथम खेल नीति कब घोषित हुई?


A) 1985
B) 1989
C) 1992
D) 1997

View Answer

Related Questions - 4


बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के लोक कवि घाघ किस मुगल बादशाह के समकालीन थे?


A) हुमायूँ
B) बाबर
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer