Question :

निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश के शहडोल, मण्डला, सीधी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की प्रमुख नदी नर्मदा के शुद्धिकरण हेतु प्रदूषण की रोकथाम का कार्य कब प्रारम्भ हुआ था?


A) जनवरी, 1985
B) नवम्बर, 1986
C) जनवरी, 1987
D) नवम्बर, 1988

View Answer

Related Questions - 2


डॉ. भीमराव अम्बेड़कर का जन्म एवं मृत्यु वर्ष-


A) सन् 1886-1951
B) सन् 1971-1956
C) सन् 1896-1961
D) सन् 1900-1956

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में हीरे किस जिले में मिलते हैं?


A) सिवनी
B) होशंगाबाद
C) गुना
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 4


भारत में हीरे का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पन्ना (मध्यप्रदेश)
B) नेवेली (तमिलनाडु)
C) गोलकुण्डा (आन्ध्र प्रदेश)
D) कोलार (कर्नाटक)

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का गठन किस दिन हुआ था?


A) 1 नवम्बर, 1956
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 1 नवम्बर, 1958
D) 1 जनवरी, 1956

View Answer