Question :

निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश के शहडोल, मण्डला, सीधी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्षेत्र में नहरों द्वारा सिंचाई होती है?


A) चम्बल घाटी क्षेत्र
B) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
C) नर्मदा घाटी क्षेत्र
D) उपर्युक्त सभी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 3


सहरिया जनजाति किस सम्भाग में है?


A) ग्वालियर
B) रीवा
C) नर्मदापुरम्
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश की नहीं है?


A) दूधी
B) बरनार
C) चमेली
D) लूनी

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश के किस कोयला क्षेत्र की परत सर्वाधिक मोटी पायी गई है?


A) सुहागपुर
B) सिंगरौली
C) मोहपानी
D) कोरार

View Answer