Question :

निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश के शहडोल, मण्डला, सीधी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है।


Related Questions - 1


स्लेट पेन्सिलें कहाँ पर बनती हैं?


A) मुरादाबाद
B) मन्दसौर
C) रतलाम
D) भदोई

View Answer

Related Questions - 2


अल्हा-ऊदल सम्बन्धित थे-


A) चंदेरी से
B) विदिशा से
C) महोबा से
D) पन्ना से

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का पहला फूड ‘इरेडिएशन प्लांट' की स्थापना कहाँ की जाएगी?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


किलों का रत्न किस दुर्ग को कहा जाता है?


A) ग्वालियर दुर्ग
B) गिन्नौरगढ़ का किला
C) मंदसौर का किला
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 5


स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद कुँवर चैनसिंह निम्नलिखित किस राज्य के राजकुमार थे?


A) चन्द्रपुर
B) नरसिंहगढ़
C) निम्बाहेड़ा
D) रामगढ़

View Answer