Question :

निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश के शहडोल, मण्डला, सीधी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है।


Related Questions - 1


भोपाल-पट्टनम परियोजना से संबंधित राज्य हैं-


A) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश एवं ओडिशा
C) मध्यप्रदेश एवं गुजरात
D) मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पंचायत की बैठक कौन बुलाता है?


A) सरपंच
B) उपसरपंच
C) पंचायत सचिव
D) मुख्य कार्यपालक अधिकारी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन सा पुरस्कार/सम्मान अब केवल पुरुषों को दिया जाता है?


A) कालिदास सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) शिखर सम्मान

View Answer