Question :

निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल न्यूनतम रहा है?


A) पं. रविशंकर शुक्ल
B) भगवन्त राव अन्नाभाऊ मंडलोई
C) पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
D) राजा नरेश चन्द्र सिंह

Answer : D

Description :


राजा नरेश चन्द्र सिंह 13 मार्च, 1969 से 25 मार्च, 1969 तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-

 

(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार                ( 1) आलोचना

(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार                       (2) नाटक

(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार                  (3) उपन्यास

(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार                    (4) कविता

 

अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4

View Answer

Related Questions - 2


बड़े बाबा का मंदिर कहाँ स्थित है?


A) बालाजी
B) कुण्डलगिरि
C) तादौल
D) त्योंथर

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो _________________ रैंक से कम का ना हो।


A) उप-निरीक्षक
B) निरीक्षक
C) उप-अधीक्षक
D) अधीक्षक

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश में कौन से दो नए जिले गठित किए गए थे?


A) अलीराजपुर एवं बुरहानपुर
B) बुरहानपुर एवं अनूपपुर
C) सिंगरौली एवं अनूपपुर
D) सिंगरौली एवं अलीराजपुर

View Answer

Related Questions - 5


ऑप्टेल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?


A) टीकमगढ़
B) बड़वानी
C) राजगढ़
D) इंदौर

View Answer