Question :

मध्यप्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मुख्य सचिव में
D) मंत्रिमंडल में

Answer : B

Description :


भारत के संविधान में संसदीय शासन प्रणाली को अपनाया गया है। जिसमें वास्तविक और औपचारिक कार्यपालिका होती है। जिस तरह केन्द्र में राष्ट्रपति औपचारिक प्रधान और प्रधानमंत्री वास्तविक प्रधान होता है उसी तरह राज्यों में राज्यपाल औपचारिक एवं मुख्यमंत्री वास्तविक प्रधान होता है जिससे वास्तविक कार्यपालिका मुख्यमंत्री में निहित होती है।


Related Questions - 1


राई स्वांग लोकनृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है?


A) मालवा
B) बुंदेलखण्ड
C) निमाड़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:

 

परियोजना नदी
 A. रानी अवन्ति बाई परियोजना  1. बेतवा
 B. राजघाट परियोजना  2. बरगी
 C. सम्राट अशोक परियोजना  3. सोन
 D. बाणसागर परियोजना  4. हलाली

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘खेसरी दाल’ (लैथाइरस सैटाइवस) पर प्रतिबन्ध है, क्योंकि इसका कुप्रभाव निम्नलिखित पर होता है


A) दृष्टि
B) श्रवण क्षमता
C) रक्त
D) निचले अंगों का संचालन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सीसा का उत्पादन कहाँ से होता है?


A) जबलपुर
B) होशंगाबाद
C) दतिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय नारू उन्मूलन कार्यक्रम किस वर्ष क्रियान्वित किया गया?


A) 1987 में
B) 1983 में
C) 1990 में
D) 1992 में

View Answer