Question :

मध्यप्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मुख्य सचिव में
D) मंत्रिमंडल में

Answer : B

Description :


भारत के संविधान में संसदीय शासन प्रणाली को अपनाया गया है। जिसमें वास्तविक और औपचारिक कार्यपालिका होती है। जिस तरह केन्द्र में राष्ट्रपति औपचारिक प्रधान और प्रधानमंत्री वास्तविक प्रधान होता है उसी तरह राज्यों में राज्यपाल औपचारिक एवं मुख्यमंत्री वास्तविक प्रधान होता है जिससे वास्तविक कार्यपालिका मुख्यमंत्री में निहित होती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम की स्थापना कब हुई?


A) जुलाई 1965
B) सितम्बर 1965
C) नवंबर 1965
D) दिसम्बर 1965

View Answer

Related Questions - 2


सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2010-11 से किसे सम्मानित किया गया है?


A) अनुराधा पौड़वाल
B) सोनू निगम
C) गुलजार
D) राजेश रोशन

View Answer

Related Questions - 4


परमार वंश के नरेश मुंज का शासन कहाँ था?


A) उज्जैन
B) धार
C) त्रिपुरी
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 5


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer