Question :

मध्यप्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मुख्य सचिव में
D) मंत्रिमंडल में

Answer : B

Description :


भारत के संविधान में संसदीय शासन प्रणाली को अपनाया गया है। जिसमें वास्तविक और औपचारिक कार्यपालिका होती है। जिस तरह केन्द्र में राष्ट्रपति औपचारिक प्रधान और प्रधानमंत्री वास्तविक प्रधान होता है उसी तरह राज्यों में राज्यपाल औपचारिक एवं मुख्यमंत्री वास्तविक प्रधान होता है जिससे वास्तविक कार्यपालिका मुख्यमंत्री में निहित होती है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में प्लाटून कमांडरों को प्रशिक्षण कहाँ दिया जाता है?


A) छतरपुर
B) जबलपुर
C) शाजापुर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब की गई?


A) 1941
B) 1952
C) 1961
D) 1966

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2009-10 राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) कविता कृष्णमूर्ति
B) अनुराधा पौडवाल
C) ह्रदयनाथ मंगेशकर
D) नितिन मुकेश

View Answer

Related Questions - 5


विष्णु के वराह अवतार की झाँकी की प्रतिमा निम्न में से कहाँ पायी गई है?


A) नरसिंहपुर में
B) बालाघाट में
C) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा) के समीप
D) साँची में

View Answer