Question :

मध्यप्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं-


A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मुख्य सचिव में
D) मंत्रिमंडल में

Answer : B

Description :


भारत के संविधान में संसदीय शासन प्रणाली को अपनाया गया है। जिसमें वास्तविक और औपचारिक कार्यपालिका होती है। जिस तरह केन्द्र में राष्ट्रपति औपचारिक प्रधान और प्रधानमंत्री वास्तविक प्रधान होता है उसी तरह राज्यों में राज्यपाल औपचारिक एवं मुख्यमंत्री वास्तविक प्रधान होता है जिससे वास्तविक कार्यपालिका मुख्यमंत्री में निहित होती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस जनजाति में ‘पड़ियार’ और ‘भूमका’ को अति सम्मान प्राप्त है?


A) सहरिया
B) कोरकू
C) भारिया
D) मुरिया

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए-

 

बाँध सम्बधित नदी
 (A) पुनासा  (1) सोन
 (B) गाँधीसागर  (2) बेतवा
 (C) बाणसागर  (3) चम्बल
 (D) माताटीला  (4) नर्मदा

 

कूट : A B C D


A) 2 3 1 4
B) 3 1 2 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 3


टाइगर प्रोजेक्ट योजना सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में लागू हुई?


A) कान्हा-किसली
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 4


प्रख्यात् क्रिकेट खिलाड़ी नरेंद्र हिरवानी कहाँ के निवासी हैं?


A) इंदौर
B) टीकमगढ़
C) सीहोर
D) देवास

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के किस स्थान पर कृषि महाविद्यालय खोला गया है?


A) धार
B) गजबासौदा
C) सोहागपुर
D) विछिया

View Answer