Question :

मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव कौन थीं?


A) सरला ग्रेवाल
B) निर्मला बुच
C) रुपा बोस
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की पहली महिला आई.ए.एस. तथा पहली महिला मुख्य सचिव बनने वाली महिला श्रीमती निर्मला बुच थीं।


Related Questions - 1


किस वंश के शासकों ने खजुराहो को अपनी राजधानी बनाया?


A) चन्देल
B) कलचुरी
C) हैहय
D) बेन्देला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के युवा वर्ग में निम्नलिखित किस आधार को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पाँच नए पुरस्कार गौतम बुद्ध, गुरुनानक, शंकराचार्य, कबीर एवं रहीम के नाम पर स्थापित किया है?


A) शिक्षा
B) समाज सेवा
C) धर्मनिरपेक्षता
D) भारतीय संस्कृति का पोषण

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के इन्दौर निवासी सुशील दोषी निम्नलिखित किस रुप में जाने जाते हैं?


A) क्रिकेट कमेन्ट्रेटर
B) फुटबॉल कमेन्ट्रेटर
C) हॉकी कमेन्ट्रेटर
D) क्रिकेट खिलाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है-


A) हरदा
B) शिवपुरी
C) होशंगाबाद
D) झाबुआ

View Answer