Question :
A) सरला ग्रेवाल
B) निर्मला बुच
C) रुपा बोस
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B
मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव कौन थीं?
A) सरला ग्रेवाल
B) निर्मला बुच
C) रुपा बोस
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश की पहली महिला आई.ए.एस. तथा पहली महिला मुख्य सचिव बनने वाली महिला श्रीमती निर्मला बुच थीं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के आधे सदस्यों को सरकारी सेवा का कम से कम कितना अनुभव होना चाहिए?
A) 5 वर्ष
B) 7 वर्ष
C) 10 वर्ष
D) 12 वर्ष
Related Questions - 2
भूवैज्ञानिक दृष्टि से मध्यप्रदेश भाग है-
A) विंध्यन शैल का
B) गोंडवानालैण्ड का
C) दक्कन ट्रैप का
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
किस ग्रन्थ से पता चलता है कि बुद्ध काल में अवन्ति की राजधानी उज्जयिनी थी?
A) पाली ग्रंथ
B) प्राकृत ग्रंथ
C) विष्णु पुराण
D) नारद पुराण
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के निम्न राष्ट्रीय सम्मान एवं उनके क्षेत्र को सुमेलित कीजिए-
(अ) कबीर सम्मान (1) शास्त्रीय संगीत
(ब) मैथिलीशरण (2) भारतीय कविता
(स) लता मंगेशकर (3) हिंदी कविता एवं साहित्य
(द) कुमार गंधर्व (4) सुगम संगीत
अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 2 1 4
C) 4 3 2 1
D) 1 2 4 3
Related Questions - 5
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं