Question :

किलों का रत्न किस दुर्ग को कहा जाता है?


A) ग्वालियर दुर्ग
B) गिन्नौरगढ़ का किला
C) मंदसौर का किला
D) नरवर का किला

Answer : A

Description :


525 ई. में राजा सूरजसेन द्वारा निर्माण कराया गया ग्वालियर का किला अपने समय का अभेद्य दुर्ग माना जाता था इसे किलों का रत्न कहा जाता है।


Related Questions - 1


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से सही जोड़े को छाँटिए-


A) नर्मदा-अनुपपुर
B) चम्बल-शहडोल
C) ताप्ती काकरी-बरड़ी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में एच. एम. टी. (HMT) का कारखाना किस जिले में स्थित है?


A) दतिया
B) सतना
C) दमोह
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस जिले में असीरगढ़ का किला स्थित है?


A) रायसेन
B) झाबुआ
C) सिवनी
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश शासन का सबसे बड़ा उपक्रम निम्नलिखित में से कौना-सा है?


A) मध्यप्रदेश वित्त निगम
B) मध्यप्रदेश विद्युत् मण्डल
C) मध्यप्रदेश परिवहन निगम
D) मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम

View Answer