Question :

कछारी मिट्टी का निर्माण किसके द्वारा होता है?


A) भूकंप से
B) ज्वालामुखी उद्गार से
C) बाढ़ निक्षेपण से
D) जलवायु परिवर्तन से

Answer : C

Description :


बाढ़ के दौरान नदियों द्वारा अपने अपवाह क्षेत्र में बिछाई गई मृदा कछारी मिट्टी कहलाती है। कछारी मिट्टी एक उपजाऊ मिट्टी है, जिसमें गेहूँ, गन्ना, कपास आदि फसलें मुख्यत: उगाई जाती हैं।


Related Questions - 1


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की जनसंख्या दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?


A) 11 जुलाई
B) 11 मई
C) 11 जनवरी
D) 1 अप्रैल

View Answer

Related Questions - 3


अगस्त 2008 में मध्यप्रदेश में भोपाल स्थित भवन ट्रस्ट का अध्यक्ष निम्नलिखित किस महान कलाकार को चुना गया था?


A) पं. राजन मिश्रा
B) पं. बिरजू महाराज
C) पं. जसराज
D) पं. शिवकुमार शर्मा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


खंडवा जिला निम्नलिखित में से किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?


A) प्याज
B) अफीम
C) गेहूँ
D) चावल

View Answer