Question :

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय निम्नलिखित में से क्या उपधारित कर सकता है। 


A) दुष्प्रेरण
B) सामान्य आशय
C) सामान्य उद्देश्य
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय दुष्प्रेरण, सामान्य आशय, सामान्य उद्देश्य उपधारित कर सकता है।


Related Questions - 1


मंडला राजधानी थी-


A) सिंधिया की
B) होल्कर की
C) गोंड की
D) परमार की

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-


A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है?


A) बानमोर
B) बंडोल
C) रीवा
D) पीथमपुर

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-


A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की नर्मदा घाटी विकास परियोजना में निम्नलिखित में से कौनसी परियोजना नहीं है?


A) इन्दिरा सागर परियोजना
B) ओंकारेश्वर परियोजना
C) रविशंकर सागर परियोजना
D) महेश्वर जल विद्युत परियोजना

View Answer