Question :

मध्यप्रदेश में सूर्यमंदिर कहाँ स्थित है-


A) मधकेड़ा
B) चौरागढ़
C) धुबेला
D) नरवर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ग्राम मधकेड़ा में नौवीं-दसवीं शताब्दी में निर्मित सूर्यमंदिर है। चौरागढ़ में चौगान का किला, धुबेला में छत्रसाल का मकबरा तथा नरवर में ‘स्मारक चिन्ह’ है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसा नाटक कालिदास ने नहीं लिखा था?


A) मालविकाग्निमित्रम्
B) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
C) कुमारसम्भवम्
D) जानकीहरण

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2013-14 के बजट में अनुसूचित जनजाति उपयोजना एवं अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया था?


A) 11,797 करोड़ रु
B) 2132 करोड़ रु
C) 8232 करोड़ रु
D) 10,350 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी धूपगढ़ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) बघेलखंड का पठार
B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
C) नर्मदा घाटी का पठार
D) पूर्वी पठार

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्र कहाँ है?


A) बांधवगढ़
B) शिवपुरी
C) पचमढ़ी
D) छतरपुर

View Answer