Question :

मध्यप्रदेश की जलवायु को 'ऊष्ण कटिबंधीय' स्वरूप प्रदान करने में कौन उत्तरदायी है?


A) कर्क रेखा
B) मकर रेखा
C) दक्षिण-पश्चिम से आने वाला मॉनसून
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की जलवायु को ऊष्ण कटिबंधीय स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रदेश के मध्य से गुजरने वाली 'कर्क' रेखा उत्तरदायी है, जबकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से प्राप्त होने वाली वर्षा इसे मॉनसूनी जलवायु का स्वरूप प्रदान करता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार की साधना स्थली उत्तर प्रदेश तथा समाधि स्थल राजस्थान रही?


A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भर्तृहरि
D) भूषण

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय के टेक्सटाइल पार्क के लिए चयनित स्थानों में मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर शामिल है?


A) बुरहानपुर
B) गुना
C) चंद्रपुरा
D) जावरा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?


A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-


A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।

View Answer

Related Questions - 5


विदिशा _________ नदी के तट पर स्थित है।


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer