Question :

मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-


A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।

Answer : C

Description :


होशंगाबाद के पास आदमगढ़ पुरास्थल पर उत्खनन कार्य भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा श्री आर.व्ही. जोशी तथा श्री एम.डी. खरे के निर्देशन में 1960-61 में प्रारंभ कराया गया था।


Related Questions - 1


'गाँव की बेटी' योजना में कितनी राशि देय है?


A) 300 रुपये
B) 500 रुपये
C) 900 रुपये
D) 1100 रुपये

View Answer

Related Questions - 2


किस शक शासक के सिक्के मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं?


A) नहपान
B) भूमक
C) पलुमावी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा घाटी विकास निगम किस वर्ष गठित किया गया?


A) 1970 में
B) 1981 में
C) 1985 में
D) 1993 में

View Answer

Related Questions - 4


‘व्यंग्य विधा’ के साहित्यकार शरदजोशी की जन्मस्थली मध्यप्रदेश में कहाँ है?


A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) सतना
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


रायसेन जिले का वह कौन-सा स्तूप है जिसे सम्राट अशोक ने तीसरी सदी ईसा पूर्व में बनवाया था?


A) साँची स्तूप
B) सतधारा स्तूप
C) धमेख स्तूप
D) उपर्युक्त सभी

View Answer