Question :

मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-


A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।

Answer : C

Description :


होशंगाबाद के पास आदमगढ़ पुरास्थल पर उत्खनन कार्य भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा श्री आर.व्ही. जोशी तथा श्री एम.डी. खरे के निर्देशन में 1960-61 में प्रारंभ कराया गया था।


Related Questions - 1


2011 की जनगणनानुसार प्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना है?


A) 72.4 प्रतिशत
B) 73.1 प्रतिशत
C) 74.2 प्रतिशत
D) 75.2 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा स्थापित उद्योगों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

उद्योग  :  स्थान


A) कीटनाशक संयंत्र : बीना
B) पोषण आहार संयंत्र : धार
C) फल सवंर्द्धन इकाई : भोपाल
D) ऑयल एंव पशु आहार संयंत्र : बावई

View Answer

Related Questions - 3


महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?


A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer

Related Questions - 5


वन स्थिति रिपोर्ट 2003 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वनक्षेत्र कितना था?


A) 0.20 हेक्टेयर
B) 0.70 हेक्टेयर
C) 0.14 हेक्टेयर
D) 2.01 हेक्टेयर

View Answer