Question :

मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-


A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।

Answer : C

Description :


होशंगाबाद के पास आदमगढ़ पुरास्थल पर उत्खनन कार्य भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा श्री आर.व्ही. जोशी तथा श्री एम.डी. खरे के निर्देशन में 1960-61 में प्रारंभ कराया गया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ऑप्टिकल फाइबर योजना स्थापित की गई है?


A) मण्डीदीप में
B) परदेशीपुरा में
C) बानमौर में
D) डबरा में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को तब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक उन्हें विश्वास प्राप्त है-


A) शासन के सत्तारुढ़ राजनीतिक दल का
B) राज्य विधान सभा का
C) राज्यपाल का
D) इन सभी का

View Answer

Related Questions - 4


इंदौर घराने की शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) राजा भैया पूँछ वाले
B) कुमार गंधर्व
C) अमीर खाँ
D) राजा चक्रधर सिंह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के समक्ष निम्न में से कौन-सी समस्या प्रमुख हैं?


A) पिछड़ी जातियों के निए आरक्षण
B) महिलाओं के लिए आरक्षण
C) समय पर चुनाव
D) वित्तीय संसाधन का अभाव

View Answer