Question :

मध्यप्रदेश के पुरातत्विक स्थलों एवं उनके उत्खनन् कर्त्ता से संबंधित असत्य कथन को चुनिए-


A) कायथा का उत्खनन श्री वाकणकर के निर्देशन में हुआ था
B) एरण स्थल का उत्खनन प्रो. एम. डी. खरे के निर्देशन में हुआ था।
C) आदमघढ़ का उत्खनन कार्य डॉ. एच.व्ही. जोशी ने कराया था।
D) प्रो. कृष्णदत्त वाजपेयी के निर्देशन में पिपरिया (सतना) में कराए गए उत्खनन में एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।

Answer : C

Description :


होशंगाबाद के पास आदमगढ़ पुरास्थल पर उत्खनन कार्य भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा श्री आर.व्ही. जोशी तथा श्री एम.डी. खरे के निर्देशन में 1960-61 में प्रारंभ कराया गया था।


Related Questions - 1


दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?


A) 11
B) 39
C) 86
D) 89

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश का 10वाँ संभाग किसे बनाया है?


A) सहडोल
B) नर्मदापुरम्
C) सतपुड़ा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की समय सीमा में हाल ही में वृद्धि की गई, यह अब कितनी हो गई है?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 2.5 वर्ष
D) 3 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी मध्यप्रदेश और ओडिशा की संयुक्त परियोजना है?


A) रुवनाई परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) सरदार सरोवर परियोजना
D) रानी लक्ष्मीबाई राजघाट परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ‘इंज्तिमा’ नामक वार्षिक धार्मिक समागम कहाँ होता है?


A) मैहर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer