Question :

प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?


A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2009-10 के अनुसार प्रचलित भावों (वर्ष 1999-2000) के आधार पर राज्य की शुद्ध प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में 18,051 रुपये (त्वरित) एवं वर्ष 2008-09 (अग्रिम) के 20,256 रुपये थी।


Related Questions - 1


गलत युग्म का चयन करें:

 

खनिज   -   उत्पादन क्षेत्र


A) सोना - बालाघाट
B) यूरेनियम - शहडोल
C) ग्रेफाइट - सतना
D) संगमरमर - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में नया पंचायती राज विधेयक किस तिथि को पारित किया गया?


A) 30 दिसम्बर, 1993
B) 31 जुलाई, 1992
C) 30 जुलाई, 1993
D) 31 जून, 1990

View Answer

Related Questions - 3


शहीद चैनसिंह की छत्री कहाँ बनाई गई?


A) सीहोर
B) बेरसिया
C) नरिसंहगढ़
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


ताम्रपाषाण संस्कृति से सम्बद्ध स्थल ‘कायथा’ निम्न में से किसके समीप है?


A) इन्दौर के
B) रीवा के
C) विदिशा के
D) उज्जैन के

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी धूपगढ़ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) बघेलखंड का पठार
B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
C) नर्मदा घाटी का पठार
D) पूर्वी पठार

View Answer