Question :

प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?


A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2009-10 के अनुसार प्रचलित भावों (वर्ष 1999-2000) के आधार पर राज्य की शुद्ध प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में 18,051 रुपये (त्वरित) एवं वर्ष 2008-09 (अग्रिम) के 20,256 रुपये थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस जनजाति में ‘पड़ियार’ और ‘भूमका’ को अति सम्मान प्राप्त है?


A) सहरिया
B) कोरकू
C) भारिया
D) मुरिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का राज्य पक्षी है-


A) मोर
B) नीलकण्ठ
C) दूधराज
D) बटेर

View Answer

Related Questions - 4


'भेल' कारखाना कहाँ स्थापित है?


A) भोपाल
B) कटनी
C) जबलपुर
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन मध्यप्रदेश के ‘झाडू अभियान’ के प्रणेता रहे?


A) शंकर पण्डित
B) विट्ठलभाई पटेल
C) आचार्य रजनीश
D) महाराज ब्रजराज सिंह जूदेव

View Answer