Question :

प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?


A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2009-10 के अनुसार प्रचलित भावों (वर्ष 1999-2000) के आधार पर राज्य की शुद्ध प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में 18,051 रुपये (त्वरित) एवं वर्ष 2008-09 (अग्रिम) के 20,256 रुपये थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से कौनसी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है?


A) चम्बल
B) काली सिन्ध
C) केन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


विख्यात् गूजरी महल कहाँ स्थित है?


A) कटनी में
B) ग्वालियर में
C) नरसिंहपुर में
D) छिन्दवाड़ा में

View Answer

Related Questions - 4


चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?


A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 5


अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) छतरपुर
C) रीवा
D) सागर

View Answer