Question :

प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?


A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2009-10 के अनुसार प्रचलित भावों (वर्ष 1999-2000) के आधार पर राज्य की शुद्ध प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में 18,051 रुपये (त्वरित) एवं वर्ष 2008-09 (अग्रिम) के 20,256 रुपये थी।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 2


विजया राजे सिधिंया निम्नलिखित किस राजनीतिक दल से सम्बन्धित थीं?


A) समाजवादी पार्टी
B) भारतीय जनता पार्टी
C) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
D) कांग्रेस पार्टी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘जिला सरकार’ के अधिकार किसको दिए गए हैं?


A) जिला पंचायत
B) जिला योजना समिति
C) नगरपालिका निगम
D) जिला कलेक्टर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उर्वरक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) सागर
B) सीधी
C) गुना
D) सतना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में 10 रुपये से अधिक मूल्य के नोट छापने का कारखाना कहाँ पर स्थित है?


A) देवास
B) नेपानगर
C) मंदसौर
D) सिवनी

View Answer