Question :

खजुराहो किस वंशज की सांस्कृतिक राजधानी थी?


A) चंदेल
B) मौर्य
C) गुप्त
D) पल्लव

Answer : A

Description :


प्रतिहार साम्राज्य के पतन के बाद बुंदेलखंड की भूमि पर चन्देल वंश का स्वतंत्र राजनीतिक इतिहास प्रारंभ हुआ। बुंदेलखंड का प्राचीन नाम जेजाकभुक्ति है। चन्देल वंश का संस्थापक नन्नुक (831 ई.) था इसकी राजधानी खजुराहो थी। प्रारंभ में इसकी राजधानी कालिंजर (महोबा) थी। राजा धंग ने अपनी राजधानी कालिंजर से खजुराहो में स्थानान्तरित की थी। मौर्यवंश की राजधानी पाटलिपुत्र, गुप्तवंश की पाटलिपुत्र, बाद में उज्जैन तथा पल्लव वंश की कांयीपुरम थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन छाँटिए-


A) बाला साहेब पूँछ वाले स्मृति संगीत समारोह - ग्वालियर
B) अटल बिहारी लोक प्रशासन संस्थान - भोपाल
C) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन - ग्वालियर
D) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी - इंदौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित कौन-सा पेड़ सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) तेंदूपत्ता
B) बाँस
C) साल
D) सागौन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में राजा भोज खुला विश्व विद्यालय कहाँ है?


A) दतिया
B) अशोकनगर
C) नीमच
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 4


गलत युग्म का चयन करें:

 

खनिज   -   उत्पादन क्षेत्र


A) सोना - बालाघाट
B) यूरेनियम - शहडोल
C) ग्रेफाइट - सतना
D) संगमरमर - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित जल विद्युत केन्द्रों में कौन-सी उत्पादन क्षमता के साथ सुमेलित नहीं है?


A) बाण सागर जलविद्युत केन्द्र - 435 मेगावॉट
B) महेश्वर जल विद्युत केन्द - 320 मेगावॉट
C) बरगी जलविद्युत केन्द्र - 99 मेगावॉट
D) राणा प्रताप जल विद्युत केन्द्र - 172 मेगावॉट

View Answer