Question :

खजुराहो किस वंशज की सांस्कृतिक राजधानी थी?


A) चंदेल
B) मौर्य
C) गुप्त
D) पल्लव

Answer : A

Description :


प्रतिहार साम्राज्य के पतन के बाद बुंदेलखंड की भूमि पर चन्देल वंश का स्वतंत्र राजनीतिक इतिहास प्रारंभ हुआ। बुंदेलखंड का प्राचीन नाम जेजाकभुक्ति है। चन्देल वंश का संस्थापक नन्नुक (831 ई.) था इसकी राजधानी खजुराहो थी। प्रारंभ में इसकी राजधानी कालिंजर (महोबा) थी। राजा धंग ने अपनी राजधानी कालिंजर से खजुराहो में स्थानान्तरित की थी। मौर्यवंश की राजधानी पाटलिपुत्र, गुप्तवंश की पाटलिपुत्र, बाद में उज्जैन तथा पल्लव वंश की कांयीपुरम थी।


Related Questions - 1


विजयनगर (गुना) स्थित नेशनल फर्टीलाइज़र कारखानों का निर्माण निम्नलिखित किस देश के सहयोग से हुआ है?


A) इटली एवं अमेरिका
B) ब्रिटेन एवं रूस
C) जापान एवं फ्रांस
D) जर्मनी एवं द. कोरिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सा पुरस्कार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है?


A) अर्जुन परस्कार
B) विक्रम परस्कार
C) द्रोणाचार्य परस्कार
D) खेल रत्न परस्कार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये-


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर
B) भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, इन्दौर
C) जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना
D) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


2013-14 का मध्यप्रदेश का बजट 22 फरवरी, 2013 को किसने प्रस्तुत किया?


A) शिवराज सिंह
B) राघवजी
C) अनूप मिश्रा
D) बाबुलाल गौर

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी किस जिले से निकलती है?


A) सिवनी
B) खण्डवा
C) सीधी
D) नरसिंहपुर

View Answer