Question :

खजुराहो किस वंशज की सांस्कृतिक राजधानी थी?


A) चंदेल
B) मौर्य
C) गुप्त
D) पल्लव

Answer : A

Description :


प्रतिहार साम्राज्य के पतन के बाद बुंदेलखंड की भूमि पर चन्देल वंश का स्वतंत्र राजनीतिक इतिहास प्रारंभ हुआ। बुंदेलखंड का प्राचीन नाम जेजाकभुक्ति है। चन्देल वंश का संस्थापक नन्नुक (831 ई.) था इसकी राजधानी खजुराहो थी। प्रारंभ में इसकी राजधानी कालिंजर (महोबा) थी। राजा धंग ने अपनी राजधानी कालिंजर से खजुराहो में स्थानान्तरित की थी। मौर्यवंश की राजधानी पाटलिपुत्र, गुप्तवंश की पाटलिपुत्र, बाद में उज्जैन तथा पल्लव वंश की कांयीपुरम थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का प्रमुख पर्यटक स्थल ‘पचमढ़ी’ किस पर्वत श्रेणी में अवस्थित है?


A) मैकाल
B) सतपुड़ा
C) विन्ध्याचल
D) अरावली

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार ने 'मुख्यमंत्री' अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की?


A) 31 मार्च, 2007
B) 26 अप्रैल, 2008
C) 30 जून, 2008
D) 25 सितम्बर, 2008

View Answer

Related Questions - 3


उज्जैन का प्रसिद्ध महाकाल मंदिर लगभग पुराना है-


A) 150 वर्ष
B) 250 वर्ष
C) 350 वर्ष
D) 450 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में ऐसा कौन-सा मंदिर है, जिसके पट वर्ष में सिर्फ एक बार खुलते हैं?


A) गोपाल जी का मंदिर
B) गौरी सोमनाथ का मंदिर
C) चतुर्भुज का मंदिर
D) नागचन्द्रेश्वर का मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2001 की जनसंख्या के अनुसार मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या कितनी थी?


A) 4,43,80,873
B) 5,23,72,482
C) 5,53,72,482
D) 3,93,27,759

View Answer