Question :

खजुराहो किस वंशज की सांस्कृतिक राजधानी थी?


A) चंदेल
B) मौर्य
C) गुप्त
D) पल्लव

Answer : A

Description :


प्रतिहार साम्राज्य के पतन के बाद बुंदेलखंड की भूमि पर चन्देल वंश का स्वतंत्र राजनीतिक इतिहास प्रारंभ हुआ। बुंदेलखंड का प्राचीन नाम जेजाकभुक्ति है। चन्देल वंश का संस्थापक नन्नुक (831 ई.) था इसकी राजधानी खजुराहो थी। प्रारंभ में इसकी राजधानी कालिंजर (महोबा) थी। राजा धंग ने अपनी राजधानी कालिंजर से खजुराहो में स्थानान्तरित की थी। मौर्यवंश की राजधानी पाटलिपुत्र, गुप्तवंश की पाटलिपुत्र, बाद में उज्जैन तथा पल्लव वंश की कांयीपुरम थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सीमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया किस जिले में स्थित है?


A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) कटनी
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश उत्सव का आयोजन कहाँ होता है?


A) इन्दौर में
B) उज्जैन में
C) दिल्ली में
D) मैहर में

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में गलत जोड़ा है-


A) असीरगढ़ किला - बुरहानपुर
B) खरबूजा महल - धार
C) सास-बहू मन्दिर - ग्वालियर
D) इत्रदार महल - होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के बरेला में किसकी समाधि है?


A) रानी अहिल्या बाई
B) रानी सांख्या राजे
C) रानी दुर्गावती
D) रानी अवन्ति बाई

View Answer

Related Questions - 5


संदीपनी मुनि का आश्रम कहाँ है?


A) उज्जैन
B) जबलपुर
C) सतना
D) देवास

View Answer