खजुराहो किस वंशज की सांस्कृतिक राजधानी थी?
A) चंदेल
B) मौर्य
C) गुप्त
D) पल्लव
Answer : A
Description :
प्रतिहार साम्राज्य के पतन के बाद बुंदेलखंड की भूमि पर चन्देल वंश का स्वतंत्र राजनीतिक इतिहास प्रारंभ हुआ। बुंदेलखंड का प्राचीन नाम जेजाकभुक्ति है। चन्देल वंश का संस्थापक नन्नुक (831 ई.) था इसकी राजधानी खजुराहो थी। प्रारंभ में इसकी राजधानी कालिंजर (महोबा) थी। राजा धंग ने अपनी राजधानी कालिंजर से खजुराहो में स्थानान्तरित की थी। मौर्यवंश की राजधानी पाटलिपुत्र, गुप्तवंश की पाटलिपुत्र, बाद में उज्जैन तथा पल्लव वंश की कांयीपुरम थी।
Related Questions - 1
योजना आयोग की ओर से जारी नेशनल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सर्वाधिक संख्या वाले गरीबों के मामले में कौन-से स्थान पर है ?
A) तीसरे
B) चौथे
C) पाँचवें
D) छठे
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में वनपालों तथा वन संरक्षकों को ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है?
A) अमरकंटक
B) गोविन्द गढ़
C) लखनादौन
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के कई जिलों में चल रही डेनिडा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण परियोजना किस देश की सहायता से चल रही है?
A) डेनमार्क
B) डोमिनिकन गणराज्य
C) जापान
D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Related Questions - 4
दियासलाई के डिब्बे बनाने का कारखाना निम्नलिखित किस शहर में स्थित है?
A) इटारसी
B) ग्वालियर
C) अमलाई
D) भोपाल
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के अध्यक्ष हैं-
A) प्रो. पी.के.दुबे
B) प्रो. पी. के. जोशी
C) ए. के. पाण्डे
D) पी. के. पाण्डे