Question :

मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में एस.टी./एस.सी. का कुल प्रतिशत कितना है?


A) 28.4%
B) 30.2%
C) 32.3%
D) 36.7%

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में एस.टी. का प्रतिशत 21.1 तथा एससी का 15.6 है जिसका योग 36.7% आता है, प्रदेश का 63.3% भाग शेष जनसंख्या का है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा चीनी कारखाना बरलाई है यह किस जिले में है?


A) छिंदवाड़ा
B) सीहोर
C) हरदा
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ऋतु संबंधी जानकारी जुटाने वाली वेधशाला यहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) पचमढ़ी
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


किसके बारे में यह कहा जाता है कि उसकी मृत्यु से ‘विद्या और विद्वान्’ दोनों निराश्रित हो गये?


A) राजा भोज
B) राजा धंग
C) यशोवर्मन
D) राजा हर्ष

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

विश्वविद्यालय स्थान
 (1) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय  (अ) जबलपुर
 (2) इंदिरा गाँधी कला संगीत विश्वविद्यालय  (ब) रीवा
 (3) महार्षि वैदिक विश्वविद्यालय  (स) खैरागढ़
 (4) राजाभोज मुक्त विश्वविद्यालय  (द) सतना

 

कोड :  1  2  3  4


A) स अ ब द
B) अ स ब द
C) अ स द ब
D) ब स अ द

View Answer

Related Questions - 5


बाण सागर परियोजना से मध्यप्रदेश के कितने क्षेत्र पर सिंचाई होगी?


A) 94 हजार 398 हेक्टेयर
B) 1.5 लाख हेक्टेयर
C) 1 लाख 53 हजार 687 हेक्टेयर
D) 1 लाख 70 हजार 140 हेक्टेयर

View Answer