Question :

निम्न में से कौन मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?


A) श्री गुलशेर अहमद
B) श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर
C) पं. बृज मोहन मिश्रा
D) विश्वनाथ यादवराव तामस्कर

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के विधान सभा अध्यक्षों में श्री गुलशेर अहमद (1972 से 1977), श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर (1977 से 1980) तथा पं. बृजमोहन मिश्रा (1990 से 1993) तक विधान सभा अध्यक्ष रहे, जबकि विश्वनाथ यादवराव तामस्कर मध्यप्रदेश के प्रथम विपक्ष के नेता बने।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश शासन ने अपनी प्रथम खनिज नीति किस वर्ष घोषित की?


A) 1993
B) 1995
C) 1998
D) 2001

View Answer

Related Questions - 2


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में हवा महल कहाँ स्थित है?


A) बांधोगढ़ दुर्ग में
B) चन्देरी दुर्ग में
C) मंदसौर के किले में
D) ओरछा दुर्ग में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान के सबसे अधिक आयु की हथिनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही है?


A) माधव
B) पन्ना
C) बाँधवगढ़
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में 10 रुपये से अधिक मूल्य के नोट छापने का कारखाना कहाँ पर स्थित है?


A) देवास
B) नेपानगर
C) मंदसौर
D) सिवनी

View Answer