Question :

निम्न में से कौन मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?


A) श्री गुलशेर अहमद
B) श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर
C) पं. बृज मोहन मिश्रा
D) विश्वनाथ यादवराव तामस्कर

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के विधान सभा अध्यक्षों में श्री गुलशेर अहमद (1972 से 1977), श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर (1977 से 1980) तथा पं. बृजमोहन मिश्रा (1990 से 1993) तक विधान सभा अध्यक्ष रहे, जबकि विश्वनाथ यादवराव तामस्कर मध्यप्रदेश के प्रथम विपक्ष के नेता बने।


Related Questions - 1


राष्ट्रपति द्वारा 1993 में मानवाधिकार संरक्षण अध्यादेश संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जारी किया गया था?


A) अनुच्छेद 123
B) अनुच्छेद 124
C) अनुच्छेद 125
D) अनुच्छेद 127

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:


A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है

View Answer

Related Questions - 3


वन स्थिति रिपोर्ट 2009 के अनुसार मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है?


A) .14 हे.
B) .12 हे.
C) .5 हे.
D) .75 हे.

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर 500 मेगावॉट उत्पादन क्षमता वाली यूनिट से उत्पादन प्रारंभ हुआ है?


A) शिवपुरी
B) उज्जैन
C) रतलाम
D) वीरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 5


चचाई जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) बेतवा
B) बीहड़
C) नर्मदा
D) ताप्ती

View Answer