Question :

निम्न में से कौन मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?


A) श्री गुलशेर अहमद
B) श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर
C) पं. बृज मोहन मिश्रा
D) विश्वनाथ यादवराव तामस्कर

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के विधान सभा अध्यक्षों में श्री गुलशेर अहमद (1972 से 1977), श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर (1977 से 1980) तथा पं. बृजमोहन मिश्रा (1990 से 1993) तक विधान सभा अध्यक्ष रहे, जबकि विश्वनाथ यादवराव तामस्कर मध्यप्रदेश के प्रथम विपक्ष के नेता बने।


Related Questions - 1


‘शतकाय’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) भर्तृहरि
B) भवभूति
C) कालिदास
D) बाणभट्ट

View Answer

Related Questions - 2


रायसेन जिले में निम्नलिखित किस नहर से सिंचाई की जाती है?


A) चम्बल की नहरें
B) बारना सिंचाई नहरें
C) हलाली नहर
D) बेनगंगा नहर

View Answer

Related Questions - 3


घोटुल प्रथा हैः


A) आवास जिसमें लड़के रहते हैं
B) आवास जिसमें लड़कियाँ रहती हैं
C) संयुक्त आवास जिसमें लड़के-लड़कियाँ रहते हैं
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भालकुण्ड जलप्रपात कहाँ पर स्थित है?


A) भेड़ाघाट
B) अरावली श्रृंखला
C) सागर के निकट
D) रीवा के निकट

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में तानसेन सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?


A) संगीत
B) अभिनय
C) लेखन
D) चित्रकला

View Answer